Upasana Singh Casting Couch: एक्ट्रेस उपासना सिंह ने अपने साथ हुए कास्टिंग काउच के बारे में खुलकर बातचीत की है. कुछ सालों पहले द कपिल शर्मा शो में कपिल की बुआ का किरदार प्ले कर सबको हंसाना वाली उपासना सिंह ने बताया कि कैसे वो कास्टिंग काउच का शिकार होते-होते बची थीं.
बता दें कि कई बॉलीवुड और पंजाबी फिल्मों में उपासना सिंह ने काम किया है. आज की तारीख में वो प्रोड्यूसर भी हैं.
अनिल कपूर के अपोजिट करनी थी फिल्म, फिर हुआ ये हंगामा
उपासना सिंह ने कहा- ‘मुझे साउथ के एक डायरेक्टर ने अनिल कपूर के अपोजिट फिल्म में साइन किया था. जब भी मैं किसी डायरेक्टर के ऑफिस जाती थी तो मैं साथ में अपनी मां या बहन को लेकर जाती थी. एक दिन उसने मुझसे कहा कि मैं हमेशा अपने साथ किसी को लेकर क्यों आती हूं. उसने मुझे रात 11.30 बजे कॉल किया और होटल में सीटिंग के लिए बुलाया. मैंने जोर देकर कहा कि मैं स्टोरी अगले दिन सुन लूंगी, मेरे पास वहां पहुंचने के लिए कार नहीं है. फिर उसने कहा- नहीं, तुम सीटिंग का मतलब नहीं समझी?’
Bollywood Bubble की रिपोर्ट के मुताबिक, उपासना ने कहा- ‘फिर मेरा सरदारनी वाला दिमाग सटक गया. उसका ऑफिस बांद्रा में था, मैं अगले दिन सुबह वहां गई. उस वक्त वह वहां तीन-चार लोगों के साथ मीटिंग कर रहा था. उसके सेक्रेटरी ने मुझसे वेट करने के लिए कहा पर मैं सीधे धड़ाम से अंदर घुस गई. लोगों के बीच ही उसे पंजाबी में लगातार पांच मिनट तक गालियां देती रही. लेकिन जब मैं वहां ऑफिस से बाहर निकली तो मुझे याद है कि मैंने कई लोगों को बताया था कि मैंने अनिल कपूर के साथ फिल्म साइन की थी. फुटपाथ पर चलते हुए मेरे आंसू नहीं रुक रहे थे.’
क्या पड़ा इस घटना का असर
इस घटना के असर के बारे में बात करते हुए उपासना कहती हैं- ‘इस घटना के बाद मैंने सात दिनों तक अपने रूम का दरवाजा ही नहीं खोला. मैं लगातार नॉनस्टॉप रोते रही. मैं सोचती थी कि लोगों को मैं क्या कहूंगी. लेकिन उन सात दिनों ने मुझे और मजबूत बनाया. मैं तेरी ऐसी की तैसी जोन में आ गई थी. मेरी मां ने उस वक्त मुझे काफी सपोर्ट किया. मैंने अपनी मां के बारे में सोचा और तय किया कि मैं फिल्म इंडस्ट्री कभी नहीं छोड़ूंगी.’
bollywood news. bollywood, latest bollywood news, bollywood hindi news, news bollywood, hindi bollyywood news, today bollywood news, bollywood news update, news update, entertainment news, mumbai news, bollywood news hindi,bollywood movies, bollywood movie
English News