Nervous System of Human: हमारे शरीर में कुल कितनी नसें हैं और ये नसें शरीर के क्या-क्या काम करती हैं, इन सभी बातों से एक शरीर विज्ञान के एक्सपर्ट पूरी तरह से वाकिफ होते हैं. चाहे वह नस छोटी हो या बड़ी वे सब जानते हैं, कहां-कहां खून पहुंचाती हैं और कहां से खून दिल तक पहुंचता है. इसके बाद खून किडनी से होकर पूरे शरीर में कैसे पहुंचता है.
लेकिन वैज्ञानिकों ने शरीर के ऐसे एक नस को खोजा है, जो हमारे शरीर में पैदा होने के पहले तक ही रहती थी और पैदा होने के बाद गायब हो जाती थी. लेकिन नए रिसर्च में खुलासा हुआ कि यह नस अब लोगों के शरीर में काफी लंबे समय तक रहती है.
एक्स्ट्री नस है मौजूद
ऑस्ट्रेलिया की यूनिवर्सिटी ऑफ एडिलेड और फ्लिंडर्स यूनिवर्सिटी के रिसर्चरों की स्टडी के मुताबिक, हमारे बांह के बीच से गुजरने वाली एक अस्थायी नस (आर्टरी) पहले के मुकाबले अब उतनी आसानी से गायब नहीं होती है. इसका मतलब है कि दुनिया में अब कई ऐसे लोग हैं जिनके बांह में यह अतिरिक्त नस मौजूद होती है.
रिसर्च ने वैज्ञानिकों को भी चौंकाया
जर्नल ऑफ एनॉटमी में छपे इस स्टडी में रिसर्चरों ने यह पता लगाया गया है कि यह नस कितने लोगों में अच्छे से खून का संचार करती है. इसके बाद उन्होंने इस जानकारी की तुलना पुराने रिकॉर्ड्स में खोजा, तो यह पाया कि यह नस पिछली सदी की तुलना में अब 3 गुना ज्यादा सक्रिय है. इस खुलासा ने वैज्ञानिकों को भी चौंका दिया है.
फ्लिंडर्स यूनिवर्सिटी के शरीरविज्ञानी तेघन लूकस का कहना है कि 18वीं सदी से शरीरविज्ञानी शरीर में एक अतिरिक्त नस का अध्ययन कर रहे हैं और उन्होंने यही पाया है कि इस नस वाले वयस्क लोगों की संख्या में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है. 1880 में यह केवल 10 प्रतिशत लोगों में दिखाई देती थी. लेकिन 20वीं सदी के उत्तरार्द्ध में यह बढ़कर 30 प्रतिशत हो गई.
world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig
English News