इस मुस्लिम देश में है 262 फीट ऊंचा मंदिर, भव्यता देख कर रह जाएंगे दंग

Must Read

Hindu Temple in UAE: सनातन धर्म आज पूरी दुनिया में फैल रहा है. सनातन धर्म की झलक अब मुस्लिम देशों में भी देखने को मिल रही है. इसी कड़ी में 2024 में  संयुक्त अरब अमीरात की राजधानी अबू धाबी में स्वामीनारायण संप्रदाय के भव्य मंदिर का उद्घाटन हुआ था. इस मंदिर का उद्घाटन पीएम नरेंद्र मोदी ने ही किया था.

यह भव्य मंदिर 27 एकड़ में बना हुआ है. इसके निर्माण में 700 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं. दुनियाभर में स्वामीनारायण संप्रदाय के 3500 से ज्यादा केंद्र हैं.

नागर शैली में हुआ निर्माण 

BAPS Hindu Mandir की अधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, इस मंदिर का निर्माण नागर शैली में हुआ है. 27 एकड़ में बने इस मंदिर के निर्माण में कुल 700 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं. इस मंदिर में कुल 7 शिखर, 12 समरान, 2 मंडप और 410 स्तंभ हैं. यह मंदिर 108 फीट लंबा और  180 फीट चौड़ा है. इसके  निर्माण के लिए 30 हजार से ज्यादा पत्थरों का इस्तेमाल किया गया है.  इसमें 50 हजार क्यूबिक फीट इटालियन मार्बल और 1.8 लाख क्यूबिक फीट इंडियन बलुआ पत्थर का इस्तेमाल किया गया है. 

जानें मंदिर की खास चीजें

इस मंदिर में वॉल ऑफ हार्मनी को बनाया गया है. इसके लिए दाऊदी बोहरा समुदाय ने पैसे दिए था. ये  UAE में सबसे बड़ी 3डी प्रिटेंड दीवार है. इस मंदिर के  7 शिखरों पर अक्षर पुरुषोत्तम, राधा-कृष्ण, सीता-राम, पार्वती-शंकर, जगन्नाथ, पद्मावती श्रीनिवास और अयप्पा स्वामी की मूर्ति लगी हुई है. मंदिर में हजारों भगवान की आकृति के साथ-साथ गाय, हाथी, बैल, ऊंट, बाज, ओमानी आदि की चित्र भी बनाए गए हैं. 

यूएई में है इस्लाम सबसे बड़ा धर्मं

संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में इस्लाम प्रमुख धर्म है. यूएई के संविधान में इस्लाम को देश का आधिकारिक धर्म घोषित किया गया है. यहां पर कई धर्मों का पालन किया जाता है, जिनमें हिन्दू, ईसाई, बौद्ध, जैन, यहूदी, पारसी, बहाई, ड्रूज़, सिख, अहमदी, इस्माइली, और दाऊदी बोहरा मुस्लिम धर्म शामिल हैं. इस्लाम के सबसे पवित्र शहर मक्का और मदीना सऊदी अरब में हैं.  

world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -