Prayagraj Maha Kumbh 2025: प्रयागराज महाकुंभ में देश-विदेश से करोड़ों श्रद्धालु पहुंच रहे हैं. सीएम योगी समेत कई नेता भी संगम में डुबकी लगा चुके हैं. खबर है कि पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह भी प्रयागराज जाएंगे. इस बीच देश के जाने-माने बिजनेसमैन गौतम अडानी भी महाकुंभ में शामिल होने के लिए पहुंच गए हैं.
गौतम अडानी सुबह 8 बजे अहमदबाद से चार्टर प्लेन से निकले थे और 9:45 बजे प्रयागराज पहुंच गए. वह रोड के जरिए महाकुंभ नगर के सेक्टर 18 स्थित इस्कॉन वीआईपी टेंट पहुंचे. यहां से सेक्टर 19 स्थित इस्कॉन की महाप्रसाद सेवा किचन गए और यहां इस्कॉन मंदिर में प्रार्थना करने के बाद तीर्थयात्रियों को भोजन परोसा. इसके बाद गौतम अडानी सेक्टर 3 स्थित वीआईपी घाट जाएंगे. वहां पुजारियों के साथ नाव में सवार होकर पूजा-पाठ करेंगे. यहां से लेटे हनुमान जी की के दर्शन करने जाएंगे. वह दोपहर 1.30 बजे वापस अहमदाबाद के लिए रवाना हो जाएंगे.
#WATCH | Uttar Pradesh: Adani Group Chairman, Gautam Adani arrives in Prayagraj to attend #MahaKumbh2025 “I am very excited, ” says Adani Group Chairman, Gautam Adani pic.twitter.com/ZXtsZxjvpJ
— ANI (@ANI) January 21, 2025
5 फरवरी को प्रयागराज जा सकते हैं पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 5 फरवरी को प्रयागराज का दौरा कर सकते हैं. सूत्रों की मानें तो उनके इस संभावित दौरे के दौरान कई महत्वपूर्ण सरकारी योजनाओं की समीक्षा और कार्यक्रमों में भाग लेने की संभावना है. प्रधानमंत्री के इस दौरे के दौरान संगम क्षेत्र और आस-पास के इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर विशेष प्रबंध किए जा रहे हैं. प्रशासन ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि सभी तैयारियां समय पर पूरी की जाएं.
27 जनवरी को जाएंगे अमित शाह
इसके अलावा गृहमंत्री अमित शाह 27 जनवरी को संगम में डुबकी लगाएंगे. उनके कार्यक्रम का शेड्यूल जारी हो चुका है, जिसमें संगम स्नान, गंगा पूजन और अधिकारियों के साथ बैठक शामिल है. गृह मंत्री के आगमन को देखते हुए पुलिस और अन्य सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई हैं. शहर के प्रमुख चौराहों और कार्यक्रम स्थलों पर विशेष निगरानी रखी जा रही है. इतना ही नहीं 22 जनवरी को प्रयागराज में महाकुंभ के दौरान योगी कैबिनेट की बैठक आयोजित होगी.
VVIP की सुरक्षा व्यवस्था पर विशेष जोर
महाकुंभ में शामिल होने आ रहे वीवीआईपी लोगों की सुरक्षा को लेकर उत्तर प्रदेश पुलिस अलर्ट है. प्रयागराज की प्रमुख जगहों पर सुरक्षा बलों की तैनाती बढ़ा दी गई है. ड्रोन और सीसीटीवी कैमरों के जरिए निगरानी की जा रही है.
india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi
ENGLISH NEWS