Last Updated:January 21, 2025, 08:23 ISTअमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शपथ लेने के बाद ट्रेड टैरिफ को लेकर जारी अटकलों पर फिलहाल के लिए विराम लगा दिया है. इससे सोने में तेजी तो डॉलर में कमजोरी देखने को मिली.नई दिल्ली. अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप की सत्ता आते ही दुनिया की अर्थव्यवस्थाओं में कई तरह के बदलाव देखने को मिल रहे हैं. सोने के दाम से लेकर शेयर बाजार की चाल ट्रंप के आने से मानो बदली-बदली लग रही है. राष्ट्रपति पद की शपथ लेने के बाद डोनाल्ड ट्रम्प ने पहले दिन ही चीन और अन्य देशों के खिलाफ व्यापक व्यापार शुल्क लगाने पर फिलहाल कोई फैसला नहीं लिया. इसके चलते सोने के भाव में बढ़त बरकरार है, वहीं अमेरिकी डॉलर को नुकसान हुआ है.
ईटी की रिपोर्ट के अनुसार, अंतरराष्ट्रीय बाजार में हाजिर सोने का भाव 2,707.19 डॉलर प्रति औंस पर स्थिर है. उधर, अमेरिकी गोल्ड फ्यूचर 0.7% गिरकर 2,730 डॉलर पर आ गया.
टला नहीं है टैरिफ!
दरअसल, अमेरिकी चुनाव में जीत के बाद पिछले कई हफ्तों से दुनियाभर में डोनाल्ड ट्रंप को लेकर यह अटकलें लगाई जा रही थी कि वे कुछ देशों पर ट्रेड टैरिफ लगाएंगे. लेकिन, सत्ता संभालने के बाद उन्होंने इस पर कुछ समय के लिए विराम लगा दिया है, साथ ही इस मुद्दे पर ज्यादा समय लेने की बात कही है. इसके बाद ग्लोबल शेयर मार्केट में राहत देखने को मिली और अमेरिकी डॉलर पर दबाव नजर आया. उधर, डॉलर के कमजोर पड़ने से सोने में भी तेजी देखने को मिली.
भारत में सोने में तेजी जारी
इधर, भारत में सोने के भाव में तेजी का दौर जारी है. मनीकंट्रोल की रिपोर्ट के अनुसार, देश के ज्यादातर शहरों में 24 कैरेट गोल्ड का भाव 81,300 रुपये प्रति दस ग्राम के आसपास है. वहीं, 22 कैरेट गोल्ड की कीमत 75,000 रुपये प्रति दस ग्राम है.
पिछले 3 सालों में दुनियाभर में जियो-पॉलिटिकल तनाव के बढ़ने से गोल्ड के प्राइस में जबरदस्त इजाफा हुआ है. 2020 में सोने की कीमत करीब 50000 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर कारोबार कर रही थीं, जो अब 80000 के पार निकल गई हैं. उधर, अमेरिका में ट्रंप शासन के आने से क्रिप्टोकरेंसी में भी रिकॉर्ड तेजी देखने को मिली है.
Location :New Delhi,New Delhi,DelhiFirst Published :January 21, 2025, 08:20 ISThomebusinessट्रंप ने गद्दी संभालते ही ऐसा क्या बोला..कि बढ़ने लगा गोल्ड प्राइस
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News