वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम ने भी माना भारतीय इकोनॉमी का लोहा, WEF चीफ ने कही ये बात

Must Read

Agency:आईएएनएसLast Updated:January 21, 2025, 03:01 ISTWorld Economic Forum: वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम के प्रेसिडेंट और सीईओ बोर्गे ब्रेंडे ने भारत की विकास दर 7-8% तक पहुंच सकती है. ब्रेंडे ने कहा कि भारत जल्द ही 10 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बन जाएगा.7 से 8 फीसदी की गति से बढ़ेगी भारत की अर्थव्यवस्था: WEF चीफनई दिल्ली. वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम (WEF) के प्रेसिडेंट और सीईओ बोर्गे ब्रेंडे ने कहा कि आर्थिक सुधारों के चलते हायर इन्वेस्टमेंट के कारण भारत की जीडीपी 7 से 8 फीसदी की दर से बढ़ सकती है. स्विट्जरलैंड के दावोस में ब्रेंडे ने कहा, “भारत में अपार संभावनाएं हैं और इस साल 6 फीसदी ग्रोथ रेट भी काफी अच्छी है, लेकिन ऐसा कोई कारण नहीं है कि भारत फिर से गति न पकड़ सके और 7 से 8 फीसदी की दर से न बढ़ सके. हालांकि, इन्फ्रास्ट्रक्चर, शिक्षा और रिसर्च और डेवलपमेंट में निवेश और आर्थिक सुधार जारी रहने चाहिए.”

ब्रेंडे ने आगे कहा कि हम उम्मीद करते हैं कि कुछ सालों में भारत की हिस्सेदारी कुल ग्लोबल ग्रोथ में 20 फीसदी होगी. यह काफी असाधारण है. भारत की अर्थव्यवस्था को स्टार्टअप इकोसिस्टम से सपोर्ट मिल रहा है. भारत में 1,20,000 से ज्यादा स्टार्टअप हैं और अब 120 से ज्यादा यूनिकॉर्न हैं.

जल्द ही 10 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनेगा भारतयह पूछे जाने पर कि क्या भारत का 2047 तक विकसित राष्ट्र बनने का लक्ष्य वास्तविक है, इस पर ब्रेंडे ने कहा कि भारत जल्द ही 10 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बन जाएगा. अब अर्थव्यवस्था में डिजिटल ट्रेड और सर्विसेज की हिस्सेदारी बढ़ रही है और यह अर्थव्यवस्था के लिए काफी अच्छा है.

इसके अलावा वर्कफोर्स के ज्यादा डिजिटलीकरण के साथ आने वाली कुछ प्रमुख चुनौतियों या अवसरों पर पूछे गए एक सवाल के जवाब में ब्रेंडे ने कहा कि इससे प्रोडक्टिविटी में बढ़ोतरी होती है. प्रोडक्टिविटी कम रिसोर्स के साथ ज्यादा प्रोडक्शन करने जैसा है. ब्रेंडे ने आगे कि भारत के लिए नई टेक्नोलॉजी में निश्चित रूप से बहुत सारे अवसर हैं, लेकिन छोटी अवधि में यह चुनौतियां भी पैदा करती है क्योंकि आपको बड़ी संख्या में लोगों को अपस्किल और रीस्किल करना पड़ता है.
Location :New Delhi,DelhiFirst Published :January 21, 2025, 03:01 ISThomebusinessवर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम ने भी माना भारतीय इकोनॉमी का लोहा, WEF चीफ ने कही ये बात

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -