मेलानिया ट्रंप ने जिल बाइडेन को नहीं दिया कोई उपहार! जानें मिशेल ओबामा ने क्या दिया गिफ्ट?

0
14
मेलानिया ट्रंप ने जिल बाइडेन को नहीं दिया कोई उपहार! जानें मिशेल ओबामा ने क्या दिया गिफ्ट?

Melania Trump meets Jill Biden: मेलानिया ट्रंप ने अपने पति डोनाल्ड ट्रंप के साथ सोमवार (20  जनवरी) को व्हाइट हाउस पहुंची, जहां जो बाइडेन और जिल बाइडेन ने गर्मजोशी से उनका स्वागत किया. इस अवसर पर डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली. हालांकि, मेलानिया ट्रंप की ओर से जिल बाइडेन को कोई उपहार न देने की चर्चा जोरों पर है, क्योंकि 2017 में उन्होंने मिशेल ओबामा को एक खास उपहार दिया था.

व्हाइट हाउस में हुए इस औपचारिक स्वागत के दौरान, मेलानिया ट्रंप और जिल बाइडेन दोनों ने अपने-अपने मोनोक्रोमैटिक आउटफिट्स में शान से कदम रखा. मेलानिया ने नेवी ब्लू कोट पहना था, जबकि जिल बाइडेन बैंगनी पोशाक में नजर आईं.

उपहार देने की परंपरा
बता दें कि 2017 में जब मेलानिया ट्रंप ने मिशेल ओबामा से व्हाइट हाउस के सामने मुलाकात की थी तो उन्होंने एक नीले टिफनी एंड कंपनी बॉक्स में उपहार दिया था. मिशेल ओबामा ने इस उपहार को स्वीकार करते हुए आश्चर्य जताया था. उपहार के अंदर एक प्यारा फोटो फ्रेम था, जिसकी पुष्टि मिशेल ने 2018 में एलेन डीजेनरेस शो में की थी.

जिल बाइडेन को उपहार न देने पर अटकलें
इस बार, मेलानिया ट्रंप व्हाइट हाउस में बिना उपहार के पहुंची थीं, जिससे यह चर्चा शुरू हो गई कि उन्होंने जिल बाइडेन को कोई उपहार क्यों नहीं दिया. यह अब तक स्पष्ट नहीं है कि उन्होंने पर्दे के पीछे कोई उपहार दिया या नहीं. उपहार देने की परंपरा के न निभाए जाने पर कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं.

बाइडेन का स्वागत और ट्रंप की उपस्थिति
ट्रम्प के आगमन पर, राष्ट्रपति जो बाइडेन ने उन्हें गर्मजोशी से “घर में स्वागत है” कहकर अभिवादन किया. दोनों पक्षों के बीच यह मुलाकात सौहार्दपूर्ण रही. बाइडेन और ट्रंप ने एक-दूसरे से हाथ भी मिलाया.

मेलानिया ट्रंप और जिल बाइडेन की मुलाकात
मेलानिया ट्रंप और जिल बाइडेन की मुलाकात ने एक बार फिर व्हाइट हाउस की परंपराओं और औपचारिकताओं पर ध्यान खींचा है. मेलानिया द्वारा उपहार न देने का निर्णय चर्चा का विषय बन गया है, जो राष्ट्रपति के बदलने की प्रक्रिया में छोटे लेकिन प्रतीकात्मक इशारों के महत्व को रेखांकित करता है.

world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig

English News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here