Last Updated:January 20, 2025, 15:16 ISTभारती एयरटेल और बजाज फाइनेंस ने फाइनेंशियल सर्विसेज के लिए डिजिटल प्लेटफॉर्म तैयार करने के लिए एक अहम करार किया है.फाइल फोटोनई दिल्ली. देश की दो दिग्गज कंपनी भारती एयरटेल और बजाज फाइनेंस के बीच एक अहम करार हुआ. दरअसल, नॉन बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनी (NBFC) और भारती एयरटेल ने फाइनेंशियल सर्विसेज के लिए डिजिटल प्लेटफॉर्म तैयार करने के वास्ते रणनीतिक साझेदारी करने की सोमवार को घोषणा की है. कंपनी ने एक संयुक्त बयान में कहा गया, इस अनूठी साझेदारी से एयरटेल के 37 करोड़ ग्राहक आधार, करीब 12 लाख के मजबूत वितरण नेटवर्क, बजाज फाइनेंस की विविध 27 उत्पाद लाइन तथा 5,000 से अधिक शाखाओं का वितरण भार और 70,000 क्षेत्रीय एजेंट एक साथ लाया जाएगा.
भारती एयरटेल के वाइस चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक गोपाल विट्टल ने कहा, ‘‘ आज हम पर एक करोड़ से अधिक ग्राहकों का भरोसा है और हमारा लक्ष्य एयरटेल फाइनेंस को हमारे ग्राहकों की सभी वित्तीय जरूरतों के लिए ‘वन-स्टॉप शॉप’ (एकल विकल्प) बनाना है.’’
‘एयरटेल थैंक्स ऐप’ पर मिलेगी सुविधा
बजाज फाइनेंस के प्रबंध निदेशक राजीव जैन ने कहा, ‘‘ भारत का डिजिटल परिवेश तंत्र डेटा-संचालित ऋण ‘अंडरराइटिंग’ और वित्तीय समावेश के केंद्र में रहा है और एयरटेल के साथ साझेदारी न केवल समावेशी विकास के लिए भारत के डिजिटल बुनियादी ढांचे का लाभ देगी, बल्कि भारत के दो अग्रणी तथा सबसे भरोसेमंद ब्रांडों की विशेषज्ञता और पहुंच को भी एक साथ लाती है.’’
अब तक बजाज फाइनेंस के दो उत्पादों को ‘एयरटेल थैंक्स ऐप’ पर शुरुआती स्तर पर पेश किए गए हैं. उन्होंने कहा कि मार्च तक बजाज फाइनेंस के चार उत्पाद एयरटेल थैंक्स ऐप पर ग्राहकों के लिए उपलब्ध होंगे.
बता दें कि बजाज फाइनेंस देश की दिग्गज एनबीएफसी कंपनी है, जो मुख्य तौर पर कंज्यूमर गुड्स और व्हीकल फाइनेंस से जुड़े लोन मुहैया कराती है. यह बजाज ग्रुप की एक अहम कंपनी है, जो कि शेयर बाजार में लिस्टेड है.
(भाषा से इनपुट के साथ)
Location :New Delhi,New Delhi,DelhiFirst Published :January 20, 2025, 15:16 ISThomebusinessएयरटेल के 1 करोड़ यूजर के लिए अच्छी खबर, अब मोबाइल ऐप पर मिलेगी ये खास सुविधा
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News