दोगुना होगा अटल पेंशन योजना का लाभ! बजट में हो सकता है ऐलान

Must Read

Last Updated:January 20, 2025, 18:38 ISTAtal Pension Yojana : गरीब और कमजोर वर्ग के लिए सबसे फायदेमंद पेंशन योजना बन चुकी अटल पेंशन योजना का लाभ अब दोगुना हो सकता है. मोदी सरकार आने वाले बजट में इसके फायदे बढ़ाकर दोगुना कर सकती है.अटल पेंशन योजना के तहत सरकार पेंशन की राशि दोगुनी कर सकती है. Atal Pension Yojana : सामाजिक सुरक्षा लाभ को बढ़ाने के लिए मोदी सरकार अटल पेंशन योजना (APY) के तहत न्यूनतम गारंटी वाली पेंशन को दोगुना कर 10,000 रुपये करने की योजना बना रही है. प्रस्‍ताव अभी मंजूरी के अंतिम चरण में है और माना जा रहा है कि 1 फरवरी को आने वाले केंद्रीय बजट 2025 में इसकी घोषणा हो सकती है. इस प्रस्‍ताव पर लगभग सहमति बन चुकी है.

मनीकंट्रोल के अनुसार, न्यूनतम पेंशन राशि में संभावित वृद्धि के साथ, यह योजना भारत के कमजोर वर्गों को अधिक वित्तीय स्थिरता और सुरक्षा प्रदान करने के लिए तैयार है. 9 मई 2015 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस योजना को शुरू किया था. इसका उद्देश्य वृद्धावस्था में आय सुरक्षा प्रदान करना है, खासकर गरीबों, वंचितों और असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों के लिए. इससे वित्तीय समावेशन को मजबूत करना और उन लोगों के लिए सुरक्षा कवच प्रदान करने की मंशा है जिनके पास औपचारिक सेवानिवृत्ति लाभ नहीं है.

अभी कितने खाते खोले गएवर्तमान में यह योजना 60 वर्ष की आयु के बाद सब्सक्राइबर के योगदान के आधार पर प्रति माह 1,000 रुपये से 5,000 रुपये तक की पेंशन की गारंटी देती है. अक्टूबर 2024 तक, अटल पेंशन योजना (APY) में 7 करोड़ से अधिक कुल नामांकन दर्ज किए गए थे, जिसमें वित्तीय वर्ष 2024-25 के दौरान 56 लाख से अधिक नए सब्सक्राइबर शामिल थे. पेंशन फंड नियामक और विकास प्राधिकरण (PFRDA) ने इस योजना को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है.

कितनी रुपये मिलती है पेंशनयह योजना वर्तमान में ग्राहकों को मामूली राशि का योगदान करने की अनुमति देती है, जो 18 साल के व्यक्ति के लिए 42 रुपये प्रति माह से शुरू होती है. इसका मतलब है क‍ि 42 रुपये महीने जमा कर 1,000 रुपये की मासिक पेंशन का विकल्प मिलता है. अधिकतम योगदान 40 साल के व्यक्ति के लिए 1,454 रुपये प्रति माह है, जो 5,000 रुपये की मासिक पेंशन दिलाता है.

परिवार को मिलता है बीमा कवरग्राहकों के जीवनसाथी भी इस योजना के तहत कवर होते हैं, जिससे ग्राहक की मृत्यु के बाद भी जीवनभर वही पेंशन मिलती रहती है. ग्राहक और उनके जीवनसाथी दोनों की मृत्यु के बाद, योगदान की गई राशि और ब्याज नामित व्यक्ति को वापस कर दी जाती है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 2024 की शुरुआत में बताया था कि प्रीमियम भुगतान की निरंतरता सुनिश्चित करती है, जब तक ग्राहक इसे बंद करने का विकल्प नहीं चुनता. उन्होंने यह भी कहा कि योजना न्यूनतम 8 प्रतिशत रिटर्न की गारंटी देती है, जो एफडी से भी ज्‍यादा ब्‍याज है.
Location :New Delhi,DelhiFirst Published :January 20, 2025, 18:38 ISThomebusinessदोगुना होगा अटल पेंशन योजना का लाभ! बजट में हो सकता है ऐलान

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -