सोमवार को इंदौर सराफा बाजार में सोना केडबरी के दाम 80500 रुपये प्रति दस ग्राम पर स्थिर रहे। चांदी नकद भी 91500 रुपये प्रति किलो पर स्थिर रही। कामेक्स पर सोना ऊपर में 2713 और नीचे में 2689 डालर प्रति औंस और चांदी ऊपर में 3042 और नीचे में 3010 सेंट प्रति औंस रही।By Lokesh Solanki Publish Date: Mon, 20 Jan 2025 05:31:27 PM (IST)Updated Date: Mon, 20 Jan 2025 05:41:25 PM (IST)इंदौर सराफा बाजार में सोने और चांदी के दाम।HighLightsइन दिनों सोना-चांदी के भाव स्थिर हैं। मंगलवार से उतार-चढ़ाव के आसार हैं। डाॅलर इंडेक्स उच्च स्तर पर बना रहेगा।नईदुनिया प्रतिनिधि,इंदौर। अमेरिकी के नए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भारतीय समय अनुसार सोमवार देर रात शपथ लेंगे। बुलियन बाजार की नजर ट्रंप की शपथ ग्रहण करते समय पहली स्पीच पर लगी है। सोमवार को अमेरिकी बाजार में मार्टिन लूथर किंग जूनियर डे की छुट्टी रही।ऐसे में अंतरराष्ट्रीय बाजार में कोई उठापटक सोमवार को नहीं देखी गई। सोना अंतरराष्ट्रीय बाजार में 2706 डालर प्रति औंस रहा। चांदी 3030 सेंट प्रति औंस रही। इस बीच अब बाजार की दिशा मंगलवार से तय होगी।बाजार देख रहा है कि ट्रंप अमेरिका फर्स्ट पालिसी पर कायम रहते हैं। साथ ही वे चीन व अन्य देशों से व्यापार क्या हेवी टैरिफ लगाते हैं। ट्रंप के पहले भाषण में ऐसा कुछ भी संकेत मिला तो इस सप्ताह सोने और चांदी के बाजार में भारी उठापटक देखी जा सकती है।बाजार मान रहा है कि डाॅलर इंडेक्स उच्च स्तर पर बना रहेगा। ऐसे में कीमती धातुएं नरम पड़ सकती है। अभी बाजार पर फंड वालों की पकड़ है ऐसे में स्थानीय सराफा बाजार में सोना 80 हजार रुपये के ऊपर ही बना हुआ है।इंदौर के बंद भाव सोना केडबरी रवा नकद में 80500 सोना (आरटीजीएस) 81200 सोना (91.60) 74300 रुपये प्रति दस ग्राम बोला गया। शनिवार को सोना 80500 रुपये पर बंद हुआ था। चांदी चौरसा नकद 91500 चांदी आरटीजीएस 91700 चांदी टंच 91700 रुपये प्रति किलो और चांदी सिक्का 1050 रु. प्रति नग बिका। शनिवार को चांदी चौरसा नकद 91800 रुपये पर बंद हुई थी।
#सरफ #बजर #क #नजर #टरप #क #शपथ #और #भषण #पर #सनचद #क #दम #पर #पडग #कय #असर
English News
सराफा बाजार की नजर ट्रंप की शपथ और भाषण पर, सोने-चांदी के दाम पर पड़ेगा क्या असर

- Advertisement -