Last Updated:January 20, 2025, 15:28 ISTInvestment Tips : अगर आप भी किसी ऐसे निवेश विकल्प की तलाश में हैं, जो बाजार में गिरावट के बावजूद अच्छा रिटर्न दे सकता तो 3 विकल्पों पर ध्यान दे सकते हैं. इसमें लॉर्ज कैप फंड, ईएलएसएस और मल्टी फंड हैं.निवेश के बेस्ट ऑप्शन में ईएलएसएस सबसे ऊपर आता है. नई दिल्ली. पिछले कुछ दशकों में भारत एक कृषि अर्थव्यवस्था से सेवाओं और विनिर्माण में एक वैश्विक शक्ति के रूप में विकसित हुआ है. यह परिवर्तन युवा आबादी, तेजी से शहरीकरण, तकनीकी प्रगति और महत्वपूर्ण बुनियादी ढांचे के विकास से प्रेरित है. आर्थिक विकास का शेयर बाजार पर गहरा प्रभाव पड़ा है. निफ्टी 50 जैसे सूचकांक लगातार नई ऊंचाई पर पहुंच रहे हैं, जो देश की क्षमता और निवेशकों के विश्वास को दर्शाता है. ऐसे में अगर आप भी निवेश के ऐसे विकल्प देख रहे हैं, जिसमें आपको अच्छा मुनाफा होगा तो 3 ऐसे ऑप्शन हैं.
साल 2010 से 2024 तक निफ्टी 50 की चक्रवृद्धि वार्षिक वृद्धि दर (सीएजीआर) रिटर्न लगभग 11.85% है. इस वृद्धि को मजबूत कॉर्पोरेट आय, अनुकूल सरकारी नीतियों और खुदरा निवेशकों की बढ़ती भागीदारी से समर्थन मिला है. सिस्टैमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (एसआईपी) ने शेयर बाजार में नियमित रूप से निवेश करना आसान बना दिया है, जिससे समग्र बाजार विकास में योगदान मिला है. आप भी इसका फायदा उठाना चाहते हैं तो मल्टीकैप फंड, ईएलएसएस और लार्ज कैप फंड अच्छे विकल्प बन सकते हैं.
20 फीसदी से ज्यादा रिटर्नआंकड़े बताते हैं कि मल्टीकैप फंडों ने निवेशकों को एक संतुलित जोखिम-रिटर्न प्रोफ़ाइल प्रदान की है. एक्सिस मल्टीकैप फंड ने तीन साल में 20.40% की दर से रिटर्न दिया है. इसने लगातार अपने बेंचमार्क से बेहतर प्रदर्शन किया है. बिरला मल्टीकैप ने इसी दौरान 12.64 फीसदी और एचडीएफसी ने 19.93 फीसदी का रिटर्न दिया है. एक्सिस ब्लूचिप फंड ने अपने बेंचमार्क से बेहतर प्रदर्शन करते हुए 15 साल से लगातार 12.48% सीएजीआर रिटर्न दिया है. यह फंड उच्च क्वालिटी वाले लार्ज-कैप शेयरों में निवेश करने पर ध्यान केंद्रित करता है, जो निवेशकों को स्थिरता और विकास क्षमता प्रदान करता है.
टैक्स बचत और रिटर्न दोनोंटैक्स बचाने के लिहाज से इक्विटी लिंक्ड सेविंग स्कीम (ईएलएसएस) फंड सबसे अच्छा विकल्प हो सकता है. यह स्कीम संभावित पूंजी वृद्धि और कर बचत का दोहरा लाभ प्रदान करती है. तीन साल की लॉक-इन वाली एक्सिस फंड की स्कीम ने 15 साल में सालाना 16.03% सीएजीआर की दर से रिटर्न दिया है. एक साल में 15.77 फीसदी, एसबीआई ने एक साल में 13.93 फीसदी, एचडीएफसी ने 13.33 फीसदी और डीएसपी ने 15.2 फीसदी का रिटर्न दिया है. एक्सिस के रिटायरमेंट फंड ने भी पांच साल में दो अंकों की दर से फायदा दिया है.
5 साल से 17 फीसदी ब्याजपांच साल पहले लॉन्च किया गया एक्सिस ईएसजी इंटीग्रेशन स्ट्रैटेजी फंड, मजबूत ईएसजी प्रथाओं वाली कंपनियों पर ध्यान केंद्रित करता है और इसने शुरुआत से ही 16.66% सीएजीआर की दर से रिटर्न दिया है. कम जोखिम और कम निवेश अवधि में स्थिर रिटर्न चाहने वाले निवेशकों के लिए छोटी अवधि के फंड एक आदर्श विकल्प हो सकते हैं. ये फंड मुख्य रूप से एक से तीन साल तक की परिपक्वता अवधि वाले डेट और करेंसी बाजार के साधनों में निवेश करते हैं. 15 साल पूरे करने वाले एक्सिस शॉर्ट ड्यूरेशन फंड ने शुरुआत से ही 7.51% का सीएजीआर रिटर्न दिया है.
Location :New Delhi,DelhiFirst Published :January 20, 2025, 15:28 ISThomebusinessबंपर मुनाफे के 3 अड्डे! यहां लगा दिया पैसा तो रिटर्न से भर जाएगा आपका अकाउंट
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News