Last Updated:January 20, 2025, 13:32 ISTRich vs Poor : दुनिया में अमीरों और गरीबों के बीच की खाई और बढ़ती जा रही है. ऑक्सफेम ने अपनी हालिया रिपोर्ट में बताया कि कैसे अमीरों की संपत्ति सालभर में 3 गुना बढ़ गई तो गरीबों के हालात में 35 साल में भी…और पढ़ेंअमीरों और गरीबों के ताजा हालात में ऑक्सफैम ने रिपोर्ट जारी की है. नई दिल्ली. भारत ही नहीं दुनियाभर में अमीरों और गरीबों के बीच की खाई और गहरी-चौड़ी होती जा रही है. अमीर और पैसे बनाते जा रहे तो गरीबों के हालात में पिछले 35 साल में कोई खास बदलाव ही नहीं आया. दावोस में चल रहे विश्व आर्थिक मंच के दौरान ऑक्सफैम इंटरनेशनल ने इस बारे में रिपोर्ट जारी की है. इस रिपोर्ट में कहा गया है कि दुनियाभर में अरबपतियों की संपत्ति सिर्फ 2024 में ही 2000 अब अमेरिकी डॉलर बढ़कर 15,000 अब अमेरिकी डॉलर हो गई, जो 2023 की तुलना में तीन गुना अधिक है.
ऑक्सफैम इंटरनेशनल की वैश्विक असमानता पर ताजा रिपोर्ट को विश्व आर्थिक मंच (डब्ल्यूईएफ) की वार्षिक बैठक से कुछ घंटे पहले सोमवार को ‘टेकर्स, नॉट मेकर्स’ शीर्षक से जारी किया गया. रिपोर्ट में अरबपतियों की संपत्ति में भारी उछाल और गरीबी में रहने वाले लोगों की संख्या में 1990 के बाद से कोई खास बदलाव नहीं आने की तुलना की गई है. ऑक्सफैम ने कहा कि साल 2024 में एशिया में अरबपतियों की संपत्ति में 299 अरब अमेरिकी डॉलर बढ़ी है. साथ ही उसने अनुमान लगाया कि अब से एक दशक के भीतर कम से कम पांच खरबपति होंगे.
एक साल में 204 नए अरबपतिवर्ष 2024 में अरबपतियों की सूची में 204 नए लोग शामिल हुए. औसतन हर सप्ताह करीब चार नाम इसमें शामिल हुए. इस वर्ष केवल एशिया से 41 नए अरबपति सूची में शामिल हुए. ऑक्सफैम ने कहा कि ‘ग्लोबल नॉर्थ’ के सबसे अमीर एक प्रतिशत लोग 2023 में वित्तीय प्रणालियों के जरिये ‘ग्लोबल साउथ’ से प्रति घंटे तीन करोड़ अमेरिकी डॉलर हासिल करेंगे.
60 फीसदी संपत्ति कमाई नहीं जा रहीरिपोर्ट में कहा गया कि अरबपतियों की 60 प्रतिशत संपत्ति अब विरासत, एकाधिकार शक्ति या सांठगांठ वाले संबंधों से प्राप्त होती है, जो दर्शाता है कि अरबपतियों की अत्यधिक संपत्ति काफी हद तक अनुपयुक्त है. अधिकार समूह ने दुनियाभर की सरकारों से असमानता कम करने, अत्यधिक धन-संपदा को समाप्त करने तथा नए अभिजात्यतंत्र को समाप्त करने के लिए सबसे अमीर लोगों पर ज्यादा टैक्स लगाने का आग्रह किया. अरबपतियों की संपत्ति 2024 में औसतन 5.7 अरब अमेरिकी डॉलर प्रतिदिन की दर से बढ़ी, जबकि अरबपतियों की संख्या 2023 में 2,565 से बढ़कर 2,769 हो गई.
रोजाना 10 करोड़ डॉलर बढ़ी संपत्तिऑक्सफैम ने कहा कि दुनिया के 10 सबसे अमीर लोगों की संपत्ति औसतन प्रतिदिन लगभग 10 करोड़ अमेरिकी डॉलर बढ़ी. वे रातोंरात अपनी संपत्ति का 99 प्रतिशत खोने पर भी अरबपति बने रहेंगे. ऑक्सफैम इंटरनेशनल के कार्यकारी निदेशक अमिताभ बेहार ने कहा, ‘हमारी वैश्विक अर्थव्यवस्था पर कुछ खास लोगों का कब्जा इतना बढ़ गया है, जिसकी कल्पना भी नहीं की जा सकती. अरबपतियों को रोकने में विफलता के कारण अब जल्द ही लोग खरबपति बनने जा रहे हैं. अरबपतियों की संपत्ति जमा करने की दर न केवल तीन गुना बढ़ गई है, बल्कि उनकी ताकत भी बढ़ गई है.
दुनिया को सीधे दी चेतावनीउन्होंने कहा, हम इस रिपोर्ट को एक चेतावनी के रूप में प्रस्तुत करते हैं कि दुनिया भर में आम लोग कुछ मुट्ठी भर लोगों की अपार संपत्ति के आगे कुचले जा रहे हैं. अब अरबपतियों की 36 प्रतिशत संपत्ति विरासत में मिली हुई है. अमेरिका, ब्रिटेन और फ्रांस जैसे ‘ग्लोबल नॉर्थ’ के देशों के सबसे अमीर एक प्रतिशत लोग 2023 में वित्तीय प्रणाली के माध्यम से ‘ग्लोबल साउथ’ के देशों से प्रति घंटे तीन करोड़ अमेरिकी डॉलर प्राप्त करेंगे. रिपोर्ट में विश्व बैंक के आंकड़ों का हवाला देते हुए कहा कि 6.85 अमेरिकी डॉलर प्रतिदिन से कम पर जीवन यापन करने वाले लोगों की वास्तविक संख्या में 1990 के बाद से कोई खास बदलाव नहीं आया है.
70 फीसदी संपत्ति सिर्फ एक तरफअध्ययन में कहा गया कि ‘ग्लोबल नॉर्थ’ के देशों के पास वैश्विक संपत्ति का 69 प्रतिशत, दुनियाभर के अरबपतियों की संपत्ति का 77 प्रतिशत है जबकि वैश्विक आबादी में उनकी हिस्सेदारी मात्र 21 प्रतिशत है. बेहार ने कहा कि शिक्षकों में निवेश करने, दवाइयां खरीदने और अच्छी नौकरियां उत्पन्न करने के लिए हर देश में जिस धन की बहुत जरूरत है, उसे ‘सुपर-रिच’ के बैंक खातों में डाला जा रहा है. यह न केवल अर्थव्यवस्था के लिए बुरा है, बल्कि मानवता के लिए भी बुरा है.
Location :New Delhi,DelhiFirst Published :January 20, 2025, 13:32 ISThomebusiness3 गुना बढ़ी अरबपतियों की संपत्ति तो 35 साल से खास नहीं बदले गरीबों के हालात
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News