Donald Trump Inauguration Live Streaming Time : डोनाल्ड ट्रंप 20 जनवरी को अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ लेने जा रहे हैं. इस ऐतिहासिक अवसर के लिए सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. इस बार कड़ाके की ठंड के कारण शपथग्रहण समारोह यूएस कैपिटल के रोटुंडा के अंदर आयोजित की जाएगी.
डोनाल्ड ट्रंप का शपथग्रहण समारोह अमेरिका में दोपहर 12 बजे (EST) होगा. भारतीय समयानुसार यह समारोह रात 10:30 बजे (IST) शुरू होगा.
कौन दिलाएगा शपथ?
मुख्य न्यायाधीश जॉन रॉबर्ट्स डोनाल्ड ट्रंप को राष्ट्रपति पद की शपथ दिलाएंगे. ट्रंप शपथग्रहण के दौरान दो बाइबिल का उपयोग करेंगे, जिनमें से एक उनकी मां द्वारा दी गई है और दूसरी लिंकन बाइबिल है. बता दें कि अमेरिका के राष्ट्रपति जो शपथ लेते हैं, वो 35 शब्दों में होती है. इसमें राष्ट्रपति पद की शपथ लेने वाला व्यक्ति कहता है
“I do solemnly swear (or affirm) that I will faithfully execute the Office of President of the United States, and will to the best of my ability, preserve, protect and defend the Constitution of the United States.”
शपथग्रहण के बाद ट्रंप का पहला दिन
ट्रंप ने अपने कार्यकाल के पहले दिन 100 से अधिक कार्यकारी आदेशों पर हस्ताक्षर करने की योजना बनाई है. इनमें सीमा सुरक्षा, ऊर्जा नीतियों, और अन्य प्रमुख मुद्दों को शामिल किया जाएगा.
ट्रंप का शपथ ग्रहण समारोह कहां होगा लाइव?
अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति पद की शपथ समारोह का सीधा प्रसारण कई अमेरिकी न्यूज टीवी चैनल पर किया जाएगा. इसमें एनबीसी, सीएनएन, एबीसी, सीबीएस, फॉक्स न्यूज और सी-स्पैन जैसे समाचार नेटवर्क शामिल हैं, जिस पर लोग आराम से कार्यक्रम को देख सकते हैं. इसके अलावा समारोह को व्हाइट हाउस भी अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर लाइव स्ट्रीम करने वाला है, जिसे दुनिया के बाकी हिस्सों में रहने वाले देख सकते हैं.
शपथग्रहण में प्रमुख मेहमान
इस समारोह में कई प्रमुख हस्तियां भाग लेंगी, जिनमें अर्जेंटीना के राष्ट्रपति जेवियर माइली, इटली की प्रधानमंत्री जियोर्जिया मेलोनी, भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर, मुकेश अंबानी, एलन मस्क, जेफ बेजोस और मार्क जुकरबर्ग शामिल हैं. हालांकि, चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग इस समारोह में शामिल नहीं होंगे और अपने एक प्रतिनिधि को भेजेंगे. वहीं पेंसिल्वेनिया एवेन्यू के नीचे एक जश्न परेड आयोजित की जाएगी, जिसमें सैन्य रेजिमेंट, बैंड और झांकियां शामिल होंगी. यह परेड शपथग्रहण समारोह का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है.
शपथग्रहण का खर्च
अमेरिका में राष्ट्रपति शपथग्रहण का खर्च आम जनता के करों से नहीं बल्कि निजी फंडिंग से किया जाता है. इस बार एप्पल के सीईओ टिम कुक, मार्क जुकरबर्ग, और अन्य प्रमुख उद्योगपतियों ने इस समारोह के लिए फंडिंग की है.
47वें राष्ट्रपति के रूप में शपथग्रहण समारोह
डोनाल्ड ट्रंप का 47वें राष्ट्रपति के रूप में शपथग्रहण समारोह न केवल अमेरिका के लिए बल्कि दुनियाभर के लिए एक ऐतिहासिक क्षण है. इस समारोह में शामिल होने वाले प्रमुख मेहमान और ट्रंप के पहले दिन की योजनाएं इसे और भी महत्वपूर्ण बना देती हैं. यह देखना दिलचस्प होगा कि ट्रंप अपने दूसरे कार्यकाल की शुरुआत कैसे करते हैं.
world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig
English News