Instagram ने क्रिएटर्स को बड़ा तोहफा दिया है. अब क्रिएटर्स के पास लंबी Reels अपलोड करने की भी सुविधा होगी. दरअसल, अब इंस्टाग्राम पर 3 मिनट तक की Reels अपलोड की जा सकेगी. इसके अलावा कंपनी अब यूजर का प्रोफाइल ग्रिड भी बदलने जा रही है. अब यहां स्क्वेयर की जगह रेक्टेंगल बॉक्सेस नजर आएंगे. आने वाले कुछ दिनों में इंस्टाग्राम दोस्तों की लाइक की गई रील्स को एक नए सेक्शन में दिखाने की योजना बना रही है. आइये पूरी खबर जानते हैं.
अब लंबी रील्स अपलोड कर पाएंगे यूजर
इंस्टाग्राम के प्रमुख एडम मोसेरी ने एक वीडियो जारी कर इस फैसले की जानकारी दी है. उन्होंने कहा कि अब आप इंस्टाग्राम पर 3 मिनट लंबी रील्स अपलोड कर पाएंगे. पहले केवल 90 सेकंड की रील्स अपलोड होती थी क्योंकि इंस्टाग्राम का फोकस शॉर्ट-वीडियो पर था. उन्होंने कहा कि कई क्रिएटर्स ने उन्हें फीडबैक दिया कि 90 सेकंड बहुत कम होते हैं. इसलिए अब ड्यूरेशन बढ़ाई जा रही है. उन्होंने उम्मीद जताई कि इससे लोगों को अपनी कहानियां बताने में मदद मिलेगी. इंस्टाग्राम से पहले यूट्यूब ने भी अपने शॉर्ट्स वीडियो की ड्यूरेशन बढ़ाकर 3 मिनट कर दी थी.
प्रोफाइल ग्रिड में होगा यह बदलाव
अब इंस्टाग्राम पर प्रोफाइल ग्रिड पर स्क्वेयर की जगह रेक्टेंगल बॉक्स में कंटेट दिखेगा. मोसेरी ने कहा कि कुछ यूजर्स को स्क्वेयर पसंद हैं और स्क्वेयर फोटो एक तरह से इंस्टाग्राम की हैरिटेज रही है, लेकिन इस वक्त जो अपलोड हो रहा है, वह अधिकतर वर्टिकल ओरिएंटशन में हो रहा है. उसे क्रॉप करना ठीक नहीं हैं. यह फीचर भी धीरे-धीरे यूजर्स के लिए रोलआउट हो रहा है.
दोस्तों की लाइक की हुईं Reels अलग दिखेंगी
इंस्टाग्राम एक और नए फीचर में Reels फीड में एक नई टैब लाने जा रही है, जिसमें वो वीडियोज दिखेंगे, जिन्हें उनके दोस्तों ने लाइक किया है या जिन पर कमेंट किया है. यह कंपनी के पुराने एक्टिविटी फीड की तरह होगा, जिसमें यूजर्स को उन वीडियोज को दिखाया जाता था, जिन्हें उनके दोस्तों से लाइक किया है.
22 जनवरी को लॉन्च हो सकता है Samsung का सबसे पतला फोन Galaxy S25 Slim, जानें इसके फीचर्स और डिजाइन
tech news, technology news, hindi tech news, tech news hindi, hindi news today, tech hindi news today, hindi news , latest news hindi, breaking news, oxbig hindi news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network
English News