Last Updated:January 20, 2025, 10:42 ISTआज आपकी मुलाकात एक ऐसे शख्स से कराने जा रहे हैं, जिसके घर में बिजली और पानी की समस्या थी. आज वो शख्स अमेरिका का सबसे अमीर भारतीय है. उसकी कुल संपत्ति 25 लाख करोड़ रुपये है. आइये जानते हैं वो कौन है और कौन…और पढ़ेंजय चौधरी, अमेरिका के सबसे अमीर भारतीय हैं. नई दिल्ली. किसी भी व्यक्ति के वर्तमान को देखकर, उसके भविष्य का अंदाजा नहीं लगाया जा सकता.आज हम आपके साथ एक ऐसे शख्स की कहानी साझा कर रहे हैं, जिसके घर में पानी और बिजली की परेशानी थी और आज वह अमेरिका का सबसे अमीर भारतीय है. ये कहानी आपको इस बात पर यकीन दिला देगी कि मेहनत और दृढ़ता आपको सफलता के किसी भी मुकाम तक पहुंचा सकती है.
जी हां, जिस शख्स की हम यहां बात कर रहे हैं, उसका नाम जय चौधरी है. एक भारतीय-अमेरिकी बिलियनायर, साइबर सेक्योरिटी फर्म Zscaler के संस्थापक है.
यह भी पढ़ें : एलन मस्क की पहली पत्नी जस्टिन ने खोले सफलता के राज; सिर्फ कड़ी मेहनत से नहीं, इस आदत ने दिलाई कामयाबी
छोटे से गांव में हुआ जन्म, गरीबी में बीता बचपनजय चौधरी का जन्म हिमाचल प्रदेश के एक छोटे से गांव पनोह में हुआ था. जन्म के बाद जब होश संभाला तो घोर गरीबी देखी और उसी में पले-बढ़े. उनके गांव में तब बिजली और पानी की बहुत दिक्कत थी. जब तक वे 8वीं या 10वीं कक्षा में नहीं पहुंच गए, बिजली और पानी की दिक्कत रहती ही थी.
जय, तीन भाइयों में सबसे छोटे थे और उनके पिता छोटे किसान थे. जय चौधरी के पिता गरीब थे, लेकिन पढ़ने के लिए उन्होंने कभी मना नहीं किया. जय चौधरी ने आईआईटी बीएचयू से इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग में बैचलर की डिग्री पूरी कर ली. फिर साल 1980 में वो अमेरिका चले गए. वहां, उन्होंने सिनसिनाटी विश्वविद्यालय से इंजीनियरिंग और मार्केटिंग में मास्टर डिग्री ली.
यह भी पढ़ें : 14 साल में छोड़ी पढ़ाई, 30 रुपये में की मजदूरी, आज 17,000 करोड़ की कंपनी का है मालिक
Zscaler की स्थापनासाल 2008 में, जय चौधरी ने साइबर सुरक्षा फर्म Zscaler की स्थापना की, जो मार्च 2018 में सार्वजनिक हुई. हालांकि, उन्होंने साल 1996 में ही बिजनेस शुरू कर दिया था. जय और उनकी पत्नी ज्योति ने अपनी नौकरी छोड़ दी और उनके पास जितना भी पैसा था, उससे उन्होंने साइबर सुरक्षा स्टार्टअप, SecureIT को लॉन्च किया. इसमें करीब $500,000 का खर्च आया.
इसके बाद जय चौधरी ने कई कंपनियों की स्थापना की और उन्हें सफल बनाकर बेच भी दिया. Zscaler की स्थापना से पहले, जय चौधरी ने चार सफल तकनीकी कंपनियां स्थापित की थीं और उन्हें बेचा था. इसमें SecureIT, CoreHarbor, CipherTrust, और AirDefense शामिल हैं. साल 2007 तक, जय और उनकी पत्नी ज्योति ने एक सफल बिजनेसमैन की पहचान बना ली थी. इसके बाद उन्होंने Zscaler की शुरुआत की.
फोर्ब्स की सबसे अमीर लोगों की लिस्ट में जय चौधरी 84वें स्थान पर हैं. 65 साल की उम्र में वे नेवादा में रहते हैं. भारत के एक छोटे से गांव से टेक अरबपति बनने तक का उनका प्रेरक सफर उनकी कड़ी मेहनत और दृढ़ संकल्प को दिखाता है. फोर्ब्स के अनुसार, Zscaler के संस्थापक और सीईओ जय चौधरी की कुल संपत्ति 11.7 बिलियन डॉलर है.
Location :New Delhi,DelhiFirst Published :January 20, 2025, 10:42 ISThomebusiness10वीं क्लास तक घर में नहीं थी बिजली, आज बन गया है अमेरिका का सबसे अमीर भारतीय
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News