इस देश में सोने की खदान में 9 लोगों की मौत, सेना पर गोली मारने का आरोप, जानिए पूरा मामला

Must Read

West Africa Gold Mines Killing : पश्चिमी अफ्रीका का देश घाना अक्सर सुर्खियों में बना रहता है. हाल ही में घाना में एक ऐसी घटना घटी है, जो पूरी दुनिया में चर्चा का विषय बन गई है. दरअसल, घाना के सोने की खदान में 9 लोगों की मौत हो गई है. नेशनल एसोसिएशन ऑफ स्मॉल स्केल माइनर्स के चेयरमैन ने रविवार (19 जनवरी) को कहा, ‘सैनिकों ने शनिवार (18 जनवरी) की रात एंग्लोगोल्ड अशांति खदान में 9 निहत्थे माइनर्स को मार डाला.’ वहीं दूसरी ओर सेना ने कहा, “गोलीबारी में 7 अवैध माइनर्स को मारा गया है.”

एसोसिएशन के चेयरमैन ने क्या कहा?

माइनर्स एसोसिएशन के स्थानीय चेयरमैन कोफी एडम्स ने इस घटना को लेकर मीडिया को जानकारी दी है. उन्होंने कहा, “पश्चिमी अफ्रीकी देश के अशांति इलाके में ओबुआसी सोने की खदान में हुई घटना में 9 लोग मारे गए और 14 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए हैं.” उन्होंने आगे कहा, “किसी भी शख्स के पास कोई हथियार नहीं था.”

सेना की ओर से दिया गया बयान

एक तरफ नेशनल एसोसिएशन ऑफ स्माल स्केल माइनर्स का कहना है कि सेना ने निहत्थे माइनर्स को मार डाला. वहीं, सेना ने इसे लेकर पहले ही बयान दिया था कि स्थानीय रूप से बनाए गए राइफलों और अन्य हथियारों से लैस करीब 60 अवैध माइनर्स ने शनिवार (18 जनवरी) की रात करीब 11 बजे खदान की सुरक्षा को तोड़ दिया और वहां तैनात एक सैन्य दल पर गोलीबारी भी की. इसके बाद सेना ने गोलीबारी की और इसमें 9 माइनर्स की मौत हो गई.

राष्ट्रपति ने दिए जांच के आदेश

माइनर्स एसोसिएशन के चेयरमैन ने कहा, “यह समझना मुश्किल है कि ऐसा क्यों हुआ. इससे पहले जब कोई माइनर ऐसी गलती करता था तो उसको सिर्फ चेतावनी देकर डराया जाता था.”

वहीं, देश में हुई इस बड़ी घटना के बाद घाना के राष्ट्रपति जॉन ड्रामानी महामा ने घटना की तत्काल जांच करने के आदेश दिए हैं. राष्ट्रपति ने रविवार (19 जनवरी) को दिए एक बयान में इस घटना को दुखद बताया. राष्ट्रपति ने अपने बयाने में आगे कहा कि सरकार ने एंग्लोगोल्ड अशांति को घायलों के इलाज औऱ मृतकों के अंतिम संस्कार का खर्च उठाने का आदेश दिया है.

world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -