Last Updated:January 20, 2025, 09:13 ISTGold Silver Price: विदेशी बाजारों के समर्थन से सोना महंगा हो रहा है. सप्ताह के पहले दिन 100 रुपए की मंदी के साथ सोना स्टेण्डर्ड 24 कैरेट 80,600 रुपए, 22 कैरेट 74150 रुपए, 20 कैरेट 65300 रुपए प्रति दस ग्राम पर खुला.X
फाइल फोटोबेशकीमती धातुओं में लगातार तीसरे हफ्ते तेजी दर्ज की गई. एक हफ्ते के दौरान सोना 1100 रुपए प्रति दस ग्राम महंगा हुआ है. इस दौरान चांदी की कीमतों में तेजी-मंदी के उतार-चढ़ाव के साथ 100 रुपए की मामूली गिरावट आई है.
विदेशी बाजारों के समर्थन से सोना महंगा हो रहा है. सप्ताह के पहले दिन 100 रुपए की मंदी के साथ सोना स्टेण्डर्ड 24 कैरेट 80,600 रुपए, 22 कैरेट 74150 रुपए, 20 कैरेट 65300 रुपए प्रति दस ग्राम पर खुला. मंगलवार को भी 100 रुपए की गिरावट आने के साथ सोना स्टेण्डर्ड 24 कैरेट 80,500 रुपए, 22 कैरेट 74000 रुपए, 20 कैरेट 67600 रुपए पर आ गया.
20 कैरेट 68100 रुपए पर पहुंच गयाबुधवार को वैश्विक बाजारों के समर्थन से 600 रुपए की बढ़त दर्ज की गई. सोना स्टेण्डर्ड 24 कैरेट 81100 रुपए, 22 कैरेट 74600 रुपए, 20 कैरेट 68100 रुपए पर पहुंच गया. गुरूवार को भी 800 रुपए का कैरेट 81900 रुपए, 22 कैरेट 75350 रुपए, 20 कैरेट 68800 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया. शुक्रवार को 100 रुपए की मामूली गिरावट आने से सोना स्टेण्डर्ड 24 कैरेट 81800 रुपए, 22 कैरेट 75250 रुपए, 20 कैरेट 68700 रुपए पर आ गया. शनिवार को भी इसी मूल्य पर व्यापार किया गया इस तरह एक हफ्ते के दौरान तेजी-मंदी के उतार-चढ़ाव के साथ सोना 1100 रुपए महंगा हो गया. इससे पहले सप्ताह 11 जनवरी को सोना स्टेण्डर्ड 24 कैरेट 80700 रुपए पर था.
चांदी 93000 पर मजबूतएक हफ्ते के कारोबार के दौरान चांदी में तेजी-मंदी के मिले-जुले रूख के साथ मामूली गिरावट आ गई. सोमवार को व्यापार की शुरूआत 2000 रुपए की गिरावट के साथ 91100 रुपए पर हुई. शनिवार 11 जनवरी को भाव93100 रुपए पर बंद हुए थे. मंगलवार को 100 रुपए की कमी के साथ चांदी 91000 रुपए पर सिमट गई. अंतर्राष्ट्रीय बाजारों में भाव बढ़ने के समर्थन से बुधवार को आई 1900 रुपए की चमक के साथ चांदी के भाव 92900 रुपए प्रति किलो पर पहुंच गए। गुरूवार को 1300 रुपए की मूल्य वृद्धि के साथ चांदी के भाव 94200 रुपए के सप्ताह के सर्वोच्च स्तर पर पहुंच गए. शुक्रवार को फिर 1200 रुपए की गिरावट के साथ चांदी के भाव घट कर 93000 रुपए पर आ गए. शुक्रवार को भी इसी स्तर पर व्यापार किया गया। इस तरह एक हफ्ते में तेजी-मंदी के मिश्रित रूख के साथ चांदी के मूल्यों में हल्की मंदी आ गई
Location :Raipur,ChhattisgarhFirst Published :January 20, 2025, 09:13 ISThomebusinessसोना का भाव पहुंचा 81800 रुपए, चांदी में आई मामूली गिरावट,जानें आज का रेट
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News