’20 फीसदी होगी भारत की ग्लोबल ग्रोथ’, किसने कर दिया ये चौंकाने वाला दावा

Must Read

World Economic Forum: वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम (WEF) अध्यक्ष और सीईओ बोर्गे ब्रेंडे ने एक बड़ा दावा किया है. उन्होंने कहा है कि सुधारों की मदद से भारत की विकास दर 7-8% तक पहुंच सकती है. WEF की सोमवार (20 जनवरी) से शुरू हो रही 5 दिन की बैठक में भारत की ‘विविधता में एकता’ पूरी झलक देखने को मिलेगी.

WEF में सोमवार से दुनिया के अमीर और ताकतवर लोग जुटेंगे. भारत इस बार अपना अबतक का सबसे बड़ा दल दावोस भेज रहा है. 

सीईओ बोर्गे ब्रेंडे ने किया बड़ा दावा 

WEF के अध्यक्ष और सीईओ बोर्गे ब्रेंडे ने एनडीटीवी से बात करते हुए, “भारत में अपार संभावनाएं हैं. भारत अभी भी काफी अच्छी वृद्धि कर रहा है. इस साल भारत की विकास दर 6 प्रतिशत है. इसका कोई कारण नजर नहीं आ रहा है कि भारत विकास दर में गति न पकड़ सके. ये विकास दर 7 से 8 प्रतिशत हो सकती है, बशर्ते निवेश, बुनियादी ढांचे, शिक्षा और अनुसंधान एवं विकास में निवेश पर सुधार हो.”

उन्होंने आगे कहा, “हमें उम्मीद है कि कुछ वर्षों में भारत की हिस्सेदारी कुल वैश्विक वृद्धि में 20 प्रतिशत होगी. यह काफी अविश्वसनीय है. भारत के लिए एक और बात कारगर है कि यहां स्टार्टअप्स में अपार क्षमता हैं. भारत में 1,20,000 से अधिक स्टार्टअप्स हैं. मुझे लगता है कि अब 120 से अधिक यूनिकॉर्न हैं इसलिए मुझे लगता है कि यह पारिस्थितिकी तंत्र भविष्य की वृद्धि का आधार भी है.”

2017 में विकसित भारत के लक्ष्य को लेकर कही ये बात

यह पूछे जाने पर कि क्या भारत का 2047 तक विकसित राष्ट्र बन सकते हैं? ब्रेंडे ने कहा कि भारत जल्द ही 10 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बन जाएगा.भारत के हित में यह भी है कि व्यापार अब डिजिटल व्यापार और सेवाओं की ओर अधिक बढ़ रहा है. उन्होंने कहा, “यह पारंपरिक वस्तुओं की तुलना में तीन गुना तेजी से बढ़ रहा है. और ये ऐसे क्षेत्र हैं जहां भारत बहुत मजबूत है.”

 

world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -