Last Updated:January 19, 2025, 23:47 IST31 में से 17 मार्केट एक्सपर्ट्स ने डिक्सन टेक्नोलॉजीज लिमिटेड के शेयरों को बाय रेटिंग दी है. इनमें से कुछ ब्रोकरेज हाउस ने शेयर पर 20000 रुपये से ज्यादा टारगेट प्राइस दिया है.Multibagger Share: डिक्सन टेक्नोलॉजीज लिमिटेड के शेयर पर ब्रोकरेज हाउस ने बड़ा टारगेट प्राइस दिया है. एमके ग्लोबल स्टॉक ने कहा कि लगातार तेजी दिखा रहा यह शेयर अब ₹20,000 के पार जा सकता है. एमके के अलावा, तीन अन्य विश्लेषकों ने स्टॉक के ₹20,000 को पार करने का अनुमान लगाया है. आइये आपको बताते हैं इन सभी ब्रोकरेज और एनालिस्ट ने डिक्सन टेक के शेयरों पर क्या टारगेट प्राइस दिए हैं.
डिक्सन टेक्नोलॉजीज पर नज़र रखने वाले 31 एनालिस्ट में से 17 ने स्टॉक को ‘खरीदने’ की सलाह दी है, उनमें से पांच ने ‘होल्ड करने’ की सलाह दी है, जबकि नौ अन्य ने स्टॉक को ‘बेचने’ की रेटिंग दी है.
डिक्सन पर बुलिश ब्रोकरेज
-डिक्सन टेक के शेयरों पर सबसे बड़ा टारगेट (₹22,256) नोमुरा ने दिया है. इसके बाद आनंद राठी ने ₹21,875 और सिस्टेमैटिक्स ग्रुप ने ₹20,544 का टारगेट दिया है.
-एमके ग्लोबल ने स्टॉक पर ‘बाय’ रेटिंग के साथ कवरेज शुरू की है. फिलहाल, डिक्सन टेक्नोलॉजी का मौजूदा भाव 17200 रुपये है. ऐसे में बड़े टारगेट को देखते हुए यह शेयर मौजूदा स्तरों से 20 फीसदी से ज्यादा की तेजी दिखा सकता है.
बढ़ रहा है कंपनी का बिजनेस
ब्रोकरेज ने कहा कि डिक्सन टेक्नोलॉजी का मैनेजमेंट कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स के लिए ग्लोबल मैन्युफैक्चरिंग सेंटर बनने के भारत के दृष्टिकोण के तहत काम कर रहा है. कंपनी ने कई नए करार और नए सेक्टरों में विस्तार किया है. इनमें स्मार्टफोन असेंबली बिजनेस अहम है. इसके अलावा, आईटी हार्डवेयर निर्माण में पीएलआई योजना की सहायता से कंपनी को निर्माण कार्य में और मजबूती मिलेगी.
बता दें कि पिछले एक-दो महीने में डिक्सन टेक्नोलॉजी के शेयरों में जबरदस्त तेजी देखने को मिली थी. 17 दिसंबर को कंपनी के शेयरों ने 19,148.90 रुपये के रिकॉर्ड उच्च स्तर को छुआ था. पिछले 5 सालों में डिक्सन टेक्नोलॉजी के शेयरों ने करीब 2000 फीसदी से ज्यादा रिटर्न दिया है. दिसंबर 2019 में कंपनी के शेयर 742 रुपये के स्तर पर कारोबार कर रहे थे, लेकिन अब कीमत 17200 रुपये से ज्यादा है.
(डिस्क्लेमर: शेयरों को लेकर यहां दी गई जानकारी उनके प्रदर्शन के आधार पर है. यह किसी भी तरह से निवेश की सलाह नहीं है. चूंकि, स्टॉक मार्केट में इन्वेस्टमेंट बाजार जोखिमों के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें.)
Location :New Delhi,New Delhi,DelhiFirst Published :January 19, 2025, 23:47 ISThomebusiness800 के भाव से भागा ये शेयर, अब 20 हजार रुपये तक जाएगा, 17 एक्सपर्ट्स बुलिश
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News