नई दिल्ली. अमेरिकी टेक दिग्गज और आईफोन (iPhone) बनाने वाली कंपनी ऐपल (Apple) का मोस्ट अवेटेड इवेंट का आयोजन सोमवार को हुआ. यह मेगा इवेंट सैन फ्रांसिस्को में स्थिति ऐपल पार्क में आयोजित किया गया. इवेंट में आईफोन 16 (iPhone 16) सीरीज के तहत 4 नए आईफोन लॉन्च किए गए. इसके अलावा कंपनी ने एयरपॉड्स 2, ऐपल वॉच सीरीज 10, ऐपल वॉच अल्ट्रा 2 और एयरपॉड्स मैक्स भी पेश किए.
iPhone 16 सीरीज लॉन्च
आईफोन 16 सीरीज के तहत लॉन्च किए गए फोन में iPhone 16, iPhone 16 Plus, iPhone 16 Pro, iPhone 16 Pro max शामिल हैं. आईफोन 16 को कंपनी ने 799 अमेरिकी डॉलर और आईफोन 16 प्लस को 899 अमेरिकी डॉलर में लॉन्च किया गया है. आईफोन 16 प्रो को 999 अमेरिकी डॉलर जबकि आईफोन 16 प्रो मैक्स के लिए 1,199 अमेरिकी डॉलर खर्च करने पड़ेंगे.
iPhone 16 और iPhone 16 Plus में मिलेगा बिल्कुल नया डिजाइन
कंपनी ने आईफोन 16 और आईफोन 16 प्लस को नए डिजाइन के साथ पेश किया. आईफोन 16 प्रो और आईफोन 16 प्रो मैक्स को पुराने लुक के साथ ही लॉन्च किया. आईफोन 16 सीरीज के साथ पहली बार एक्शन बटन दिया गया है जो कि आईफोन 15 सीरीज के प्रो मॉडल में था.
The iPhone 16 Pro and iPhone 16 Pro Max start at $999 and $1,199
You can order on Friday and will be available on September 20! pic.twitter.com/M13lfEId3B
— Apple Hub (@theapplehub) September 9, 2024