Israel-Hamas Ceasefire: इजरायल और हमास के बीच आज से शुरू होने वाले 6 हफ्तों के सीज़फायर के ठीक पहले हमास ने इजरायल की शर्त पूरी कर दी है. हमास ने आज रिहा होने वाली तीन इजरायली महिला बंधकों के नाम इजरायल को सौंप दिए हैं.
शनिवार को ही इजरायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने साफ कर दिया था कि अगर हमास रिहा होने वाले बंधकों की लिस्ट नहीं सौंपता है तो इजरायल सीज़फायर के एग्रीमेंट पर आगे नहीं बढ़ेगा.
दूसरी ओर, युद्ध विराम के ठीक पहले भी इजरायली डिफेंस फोर्स गाज़ा पट्टी में आतंकी ठिकानों को निशाना बना रही है. इजरायली एयर फोर्स उत्तरी और मध्य गाज़ा पट्टी के चुनिंदा टारगेट पर बमबारी कर रही है.
ऐसी है युद्ध विराम की डील
इजरायल और हमास के बीच आज से युद्ध विराम का पहला चरण शुरू हो रहा है. यह चरण कुल 42 दिनों का होगा. इस दौरान हमास के लड़ाके इजरायल के 98 में से 33 बंधकों को रिहा करेंगे. इजरायल की ओर से 737 कैदी रिहा किए जाएंगे. बंधकों और कैदियों के आदान-प्रदान के लिए तीन पॉइंट बन चुके हैं. केरिम शालोम, एरेज़ और रीम में यह पॉइंट्स होंगे. यहां डॉक्टर्स और मेंटल हेल्थ विशेषज्ञ मौजूद होंगे जो रिहा होने वाले लोगों की जांच करेंगे.
समझौते के अनुसार, इन 42 दिनों में इजरायली सेना गाज़ा के घनी आबादी वाले इलाकों से धीरे-धीरे पीछे हटना शुरू होगी. सेना के इन इलाकों से हटने के बाद ही यहां के निवासी फिर से अपने घरों में वापसी कर सकेंगे. जब तक सभी इजरायली बंधक मुक्त नहीं कर लिए जाते तब तक इजरायल के सैनिक पूरी तरह से गाज़ा से पीछे नहीं हटेंगे. युद्ध विराम के पहले फेज के 16वें दिन से दूसरे फेज़ के लिए बातचीत आगे बढ़ेगी.
47 हजार से ज्यादा मौतें
गाज़ा में पिछले 15 महीनों से इजरायल और हमास के बीच जंग छिड़ी हुई है. 7 अक्टूर 2023 को हमास के सरप्राइज अटैक में 1200 से ज्यादा जानें गवाने के बाद इजरायल ने जंग का एलान किया था. इजरायल के हमले में गाज़ा में रहने वाले 46000 लोगों के मारे जाने का अनुमान है.
S Jaishankar: ‘पाकिस्तानी आतंकवाद एक कैंसर जो अब खुद को ही खाए जा रहा’, विदेश मंत्री एस जयशंकर का बयान
world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig
English News