Emergency film Screening: ईशा फाउंडेशन के संस्थापक और आध्यात्मिक गुरु सद्गुरु जग्गी वासुदेव ने सोशल मीडिया पर कंगना रनौत की फिल्म ‘इमरजेंसी’ की जमकर प्रशंसा की. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि ये फिल्म हमारे इतिहास की जटिल परिस्थितियों को बेहतरीन तरीके से दर्शाती है. मुंबई में आयोजित एक विशेष स्क्रीनिंग के दौरान फिल्म देखने के बाद सद्गुरु ने इसे युवाओं के लिए जरूरी बताया और कहा कि कंगना ने फिल्म निर्माण की कला को एक नई ऊंचाई दी है.
सद्गुरु ने ‘इमरजेंसी’ को देश के इतिहास का एक संक्षिप्त पाठ बताते हुए लिखा कि ये फिल्म नई पीढ़ी के लिए एक महत्वपूर्ण सीख है. उन्होंने कहा “मैंने अपने विश्वविद्यालय के दिनों में आपातकाल का दौर देखा है, लेकिन नई पीढ़ी को इसके बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है क्योंकि आज की किताबों में इसे सही तरीके से शामिल नहीं किया गया है. ‘इमरजेंसी’ एक ऐसा कैप्सूल है जो हमारे देश के हालिया इतिहास को बखूबी प्रस्तुत करता है.”
कंगना रनौत का भावुक जवाब
फिल्म को मिली सराहना से खुश कंगना रनौत ने सद्गुरु की पोस्ट को अपने इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए लिखा “इससे बड़ी तारीफ और प्रोत्साहन क्या हो सकता है. मेरा दिल कृतज्ञता से भर गया है.” हाल ही में कंगना ने सद्गुरु के साथ अपनी मुलाकात की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर शेयर की थीं.
फिल्म ‘इमरजेंसी’ में कंगना रनौत की दमदार प्रदर्शन
कंगना रनौत के निर्देशन में बनी इस फिल्म में वह पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की भूमिका निभा रही हैं. फिल्म में अनुपम खेर, श्रेयस तलपड़े, महिमा चौधरी और विशाक नायर जैसे कलाकारों ने भी अहम भूमिकाएं निभाई हैं. ये फिल्म 17 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई और दर्शकों के बीच काफी चर्चा में है. ‘इमरजेंसी’ न केवल इतिहास को सामने लाती है बल्कि युवाओं को प्रेरित करती है कि वे अपने देश के अतीत को बेहतर समझें.
ये भई पढ़ें: Weather Forecast: यूपी और दिल्ली को लेकर मौसम विभाग की चेतावनी, सर्द हवाएं बढ़ेंगी…गिरेगा पारा, जानें उत्तर भारत में कब तक पड़ेगी ठंड
india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi
ENGLISH NEWS