सराय काले खां तक नमो भारत ट्रेन आने में नहीं लगेगा ज्‍यादा वक्‍त

Must Read

Last Updated:January 19, 2025, 08:11 ISTDelhi-Ghaziabad-Meerut RRTS Update- सराय काले खां स्टेशन दिल्ली सेक्शन का सबसे बड़ा और महत्वपूर्ण स्टेशन होगा. यहां छह प्लेटफॉर्म और चार ट्रैक होंगे, जो नमो भारत ट्रेन की आवाजाही को सुगम बनाएंगे.सराय काले खां स्टेशन को रणनीतिक रूप से चार प्रमुख परिवहन केंद्रों के पास विकसित किया जा रहा है.नई दिल्ली. दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ आरआरटीएस कॉरिडोर के सराय काले खां स्टेशन का निर्माण और ट्रैक बिछाने का काम तेजी से किया जा रहा है. स्‍टेशन के जून तक तैयार होने की संभावना है. यह स्टेशन तीन RRTS कॉरिडोर यानी दिल्ली-पानीपत, दिल्ली-SNB-अलवर और दिल्ली-मेरठ का संगम बिंदु होगा. इस इंटरऑपरेबिलिटी से यात्रियों को अलग-अलग कॉरिडोर के बीच ट्रेन बदले बिना यात्रा करने की सुविधा मिलेगी.

दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ आरआरटीएस कॉरिडोर के 82 किलोमीटर में से 55 किलोमीटर का हिस्सा पहले ही चालू हो चुका है. 5 जनवरी को साहिबाबाद से न्यू अशोक नगर तक 13 किलोमीटर का नया खंड शुरू किया गया. पूरा कॉरिडोर जून 2025 तक चालू होने की उम्मीद है.

स्‍टेशन का ढांचा तैयार नेशनल कैपिटल रीजन ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन (NCRTC) के अधिकारियों ने बताया कि सराय काले खां स्टेशन का ढांचा लगभग तैयार हो चुका है और इसके बाहरी हिस्से और छत पर काम प्रगति पर है. न्यू अशोक नगर से सराय काले खां के बीच 14 किलोमीटर लंबे ट्रैक बिछाने का काम किया जा रहा है. NCRTC के अनुसार, अब तक 10 किलोमीटर से अधिक ट्रैक बिछाए जा चुके हैं, जबकि शेष ट्रैक बिछाने का कार्य अंतिम चरण में है. इसके साथ ही ओवरहेड इलेक्ट्रिकल (OHE) मस्‍ट्स और केबल लगाने का काम भी तेजी से चल रहा है.

सबसे बड़ा स्‍टेशन सराय काले खां स्टेशन दिल्ली सेक्शन का सबसे बड़ा और महत्वपूर्ण स्टेशन होगा. यहां छह प्लेटफॉर्म और चार ट्रैक होंगे, जो नमो भारत ट्रेन की आवाजाही को सुगम बनाएंगे. स्टेशन पर यात्रियों के लिए समर्पित पार्किंग सुविधा, पिक-एंड-ड्रॉप ज़ोन और प्रवेश-निकास संरचनाओं का निर्माण किया जा रहा है.

सराय काले खां स्टेशन को रणनीतिक रूप से चार प्रमुख परिवहन केंद्रों के पास विकसित किया जा रहा है. यह स्टेशन दिल्ली मेट्रो (पिंक लाइन), हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन, वीर हकीकत राय ISBT और सिटी बस सेवाओं के करीब स्थित है, जिससे यात्रियों को निर्बाध मल्टीमॉडल कनेक्टिविटी मिलेगी.

स्काईवॉक से बढ़ेगी सुविधास्टेशन के साथ एक स्काईवॉक का निर्माण किया जा रहा है जो निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन और रिंग रोड को जोड़ेगा. यह स्काईवॉक आईएसबीटी, दिल्ली मेट्रो और सिटी बस स्टैंड से भी जुड़ेगा जिससे पैदल यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी.
Location :New Delhi,New Delhi,DelhiFirst Published :January 19, 2025, 08:11 ISThomebusinessसराय काले खां तक नमो भारत ट्रेन आने में नहीं लगेगा ज्‍यादा वक्‍त

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -