Last Updated:January 18, 2025, 08:30 IST
Donald Trump Inauguration: अमेरिका में कड़ाके की ठंड ने 39 साल पुरानी घटना की याद ताजा कर दी है. डोनाल्ड ट्रंप अब बंद जगह पर शपथ लेंगे. डोनाल्ड ट्रंप ने शुक्रवार को ऐलान किया कि देश की राजधानी में कड़ाके की ठंड पड़ने की आशंका…और पढ़ें
भीषण सर्दी के कारण अब कैपिटल रोटुंडा में बंद जगह पर होगा ट्रंप का शपथ ग्रहण समारोह.
वाशिंगटन: अभी भारत ही नहीं, अमेरिका में प्रचंड ठंड है. यह ठंड इतनी है कि खुले आसमान के नीचे बैठने का मतलब है अपनी जान जोखिम में डालना. जी हां, अमेरिका में इस ठंड वाली आफत की वजह से 39 साल के इतिहास में कुछ नया होने जा रहा है. अमेरिका के नए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप 20 जनवरी को शपथ लेंगे. उस दिन अमेरिका में भयंकर ठंड की आशंका जताई गई है. यही वजह है कि भयंकर ठंड के अनुमान के कारण डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह को अब अंदर यानी बंद जगह पर शिफ्ट कर दिया गया है. खुद डोनाल्ड ट्रंप ने शुक्रवार को इसकी घोषणा की.
सीएनएन की खबर के मुताबिक, डोनाल्ड ट्रंप भीषण ठंड पड़ने के पूर्वानुमान की वजह से 20 जनवरी यानी सोमवार को कैपिटल रोटुंडा में बंद जगह पर पद की शपथ लेंगे. उस दिन न केवल भयंकर ठंड होगी, बल्कि तेज बर्फीली हवाएं भी चलेंगी. इसकी वजह से लोगों का खुले जगह में बैठ पाना बहुत मुश्किल होगा. मौसम प्रतिकूल होने की स्थिति को देखते हुए ही आयोजकों ने बंद जगह पर शपथ ग्रहण समारोह आयोजित करने का फैसला लिया है. यह 1985 के बाद पहली बार होगा, जब बंद जगह पर कोई राष्ट्रपति शपथ लेगा.
अब कहां होगा ट्रंप का शपथ ग्रहण
खुद डोनाल्ड ट्रंप ने सोशल मीडिया मंच ट्रुथ पर पोस्ट किया, ‘ मैंने प्रार्थना और अन्य भाषणों के अलावा शपथ ग्रहण के भाषण को यूनाइटेड स्टेट्स कैपिटल रोटुंडा में देने का आदेश दिया है. जैसा कि 1985 में रोनाल्ड रीगन ने भी बहुत ठंड के मौसम के कारण किया था. हम इस ऐतिहासिक कार्यक्रम के सीधे प्रसारण और राष्ट्रपति परेड की मेजबानी के लिए सोमवार को कैपिटल वन एरिना खोलेंगे. शपथ ग्रहण के बाद मैं कैपिटल वन में भीड़ से मिलूंगा.’
1985 में क्या हुआ था
जी हां, तय योजना के अनुसार अगर डोनाल्ड ट्रंप भी बंद जगह पर शपथ लेते हैं तो यह 1985 के बाद दूसरा मौका होगा. 1985 में रोनाल्ड रीगन आखिरी राष्ट्रपति थे जिन्होंने इमारत के भीतर शपथ ली थी. तब दिन में तापमान गिरकर 7 डिग्री तक आ गया था और हवा चलने से यह -25 डिग्री तक महसूस हो रहा था. रीगन ने कैपिटल रोटुंडा के अंदर राष्ट्रपति पद की शपथ ली थी. उनकी शपथ ग्रहण परेड रद्द कर दी गई थी. वह उनका दूसरा शपथ ग्रहण समारोह था. वह रिपब्लिकन राष्ट्रपति थे. डोनाल्ड ट्रंप भी रिपब्लिकन राष्ट्रपति ही हैं.
1841 में दिलेरी दिखाने पर हुई थी मौत
अमेरिका में ऐसे कार्यक्रमों के लिए ठंड से डर की एक बड़ी वजह है. यूनिवर्सिटी ऑफ वर्जीनिया के मिलर सेंटर के अनुसार, माना जाता है कि राष्ट्रपति विलियम हेनरी हैरिसन को 1841 में अपने उद्घाटन समारोह के दौरान ही सर्दी लग गई थी. उन्होंने दो घंटे का भाषण दिया था और इस दौरान उन्होंने न तो कोट पहना था और न ही टोपी. बाद में उन्हें निमोनिया हो गया और अपने उद्घाटन के एक महीने बाद ही उनकी मृत्यु हो गई. बहरहाल, अब ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह कैपिटल वन एरिना को खोला जाएगा. यह एक स्पोर्ट्स कॉम्पेक्स है. यहां 20 हजार लोगों के बैठने की क्षमता है.
Delhi,Delhi,Delhi
January 18, 2025, 07:46 IST
39 साल बाद अमेरिका में आ रही फिर वही आफत, ट्रंप के शपथ से 1985 का क्या कनेक्शन
world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig
English News