महाकुंभ में डुबकी से लेकर रामलला के दर्शन तक, IRCTC दे रहा पुण्य कमाने का मौका, बस इतना है किराया

Must Read

Last Updated:January 18, 2025, 20:35 ISTIRCTC Tour Package: आईआरसीटीसी ने महाकुंभ मेले और अयोध्या के लिए 2 रात 3 दिन का खास टूर पैकेज लॉन्च किया है. यह यात्रा 8, 18 और 24 फरवरी को शुरू होगी और इसकी शुरुआती कीमत ₹22,600 है.प्रयागराज में 13 जनवरी से 26 फरवरी तक चलने वाला महाकुंभ 144 साल बाद आया है. नई दिल्ली. महाकुंभ मेला हिंदूओं का सबसे बड़ा सांस्कृतिक और धार्मिक मेला है. 45 दिन चलने वाला यह मेला उत्तर प्रदेश प्रयागराज में 13 जनवरी से शुरू हो चुका है. महाकुंभ एक दुर्लभ आयोजन है जो 12 पूर्ण कुंभ के बाद यानी 144 साल बाद आता है. पूर्ण कुंभ और महाकुंभ सिर्फ प्रयागराज में आयोजित होता है. ऐसी मान्यता कि प्रयागराज स्थित संगम में एक बार स्नान करने से भक्तों के सभी पापों का नाश हो जाता है और मोक्ष की प्राप्ति होती है. अगर आप अपने परिवार के साथ पुण्य कमाना चाहते हैं तो भारतीय रेलवे की सहायक कंपनी आईआरसीटीसी (IRCTC) आपको एक शानदार मौका दे रहा है. दरअसल, आईआरसीटीसी ने प्रयागराज और अयोध्या घूमाने के लिए एक एयर टूर पैकेज लॉन्च किया है.

इस पैकेज की शुरुआत चंडीगढ़ से होगी. आईआरसीटीसी का ये पैकेज 2 रात और 3 दिनों का है. इसमें इस पैकेज में आपको खाने-पीने की चिंता करने की जरूरत नहीं है. यह पैकेज 8, 18 और 24 फरवरी, 2024 को शुरू होगी. आप अपनी सुविधानुसार कोई डेट चुनकर पैकेज के लिए बुकिंग कर सकते हैं.

Set off on a spiritual journey with our thoughtfully designed Mahakumbh Special flight tour starting from Chandigarh. Enjoy this short yet comprehensive holy voyage and immerse yourself in the bliss of sanctity. The package price starts from Rs. 22,600/-pp*. Hurry! Book Now.… pic.twitter.com/XF9mWFFQci

— IRCTC (@IRCTCofficial) January 8, 2025

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -