Antony Blinken Last Press Conference: अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन के कार्यकाल के आखिरी दिन अच्छे दिन नहीं रहे. खासतौर पर पिछले 48 घंटे ब्लिंकन के लिए काफी मुश्किल भरे रहे. ब्लिंकन गाजा में इजरायल-हमास युद्ध के दौरान लिए गए अपने विवादास्पद फैसलों को लेकर आलोचना का सामना कर रहे हैं.
दरअसल, अमेरिका के विदेश मंत्री के तौर पर एंटनी ब्लिंकन अपनी आखिरी प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित कर रहे थे, जो उनके लिए एक बुरा सपना बन गया. उन्हें जिस तरह की विदाई की उम्मीद थी, वह उनसे कोसों दूर रही. क्योंकि उन्हें गाजा युद्ध को कवर करने वाले दो पत्रकारों की कड़ी आलोचना का सामना करना पड़ा.
प्रेस कॉन्फ्रेंस में दो पत्रकारों ने की ब्लिंकन की आलोचना
प्रेस कॉन्फ्रेंस में हलचल तब हो गई जब एक स्वतंत्र पत्रकार सैम हुसैनी ने अमेरिकी विदेश सचिव एंटनी ब्लिंकन से तब सवाल किया जब वे गाजा में 15 महीने तक चले युद्ध के दौरान जो बाइडेन के प्रशासन के लिए फैसलों और नीतियों का बचाव कर रहे थे. हुसैनी ने जोर देते हुए सवाल किया, “अम्नेस्टी इंटरनेशनल से लेकर अंतरराष्ट्रीय न्यायालय (ICJ) तक सभी कह रहे हैं कि इजरायल गाजा में जनसंहार और उन्मूलन कर रहा है और आप मुझे प्रक्रिया का सम्मान करने के लिए कह रहे हैं?” कुछ ही देर बाद विदेश मंत्री से तकरार के बाद जब सैम ने चुपचाप बैठने की कोशिश की. इस दौरान सुरक्षा कर्मी पत्रकार की डेस्क पर आए और उन्हें जबरदस्ती उठाने लगे.
Reporter @samhusseini was just physically dragged from Blinken’s briefing. “Why aren’t you at The Hague?” he asked. pic.twitter.com/Nvs10aFjgh
— Ryan Grim (@ryangrim) January 16, 2025
My final words for Tony Blinken, Secretary of Genocide, and his smirking press secretary, Matt Miller pic.twitter.com/DuLnepSwDl
— Max Blumenthal (@MaxBlumenthal) January 16, 2025
‘क्या इसी को कहते हैं प्रेस की आजादी?’
सुरक्षाकर्मियों के जबरदस्ती उठाने के दौरान पत्रकार ने बार-बार कहा कि मुझसे हाथ मत लगाओ. जब सुरक्षा कर्मियों ने पत्रकार को पैरों से उठाया, तो इस दौरान पत्रकार ने कहा, “मैं सिर्फ सवाल पूछ रहा हूं और आप मुझे नुकसान पहुंचा रहे हैं. क्या इसी को आप प्रेस की आजादी कहते हैं?” इस मौक पर मौजूद लोग हैरान होकर यह नजारा देख रहे थे. वहीं, कुछ लोग इस दौरान अपने फोन में वीडियो रिकॉर्ड कर रहे थे.
JUST IN: 🇺🇸 US Secretary of State Antony Blinken gets heckled and yelled at by protestors.
“You will forever be known as Bloody Blinken, secretary of genocide.”
“We will never forget” – Yells a lady who is definitely not an dead Arab. pic.twitter.com/yrCg9C9Obd
— Dr Tariq Tramboo (@tariqtramboo) January 14, 2025
कमरे से बाहर निकाले जाने से पहले पत्रकार ने विदेश मंत्री को अपराधी भी कहा और अंतर्राष्ट्रीय आपराधिक न्यायालय (ICC) की ओर इशारा भी किया, जिसने पिछले साल नवंबर में इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू को ‘युद्ध अपराधों’ के लिए दोषी ठहराया था. इस दौरान प्रेस कॉन्फ्रेंस रूम में एक असहज चुप्पी छा गई. लेकिन, जैसे ही ब्लिंकन अगले सवाल पर आगे बढ़ने वाले थे, वैसे ही एक और पत्रकार मैक्स ब्लूमेंथल, ग्रेज़ोन के न्यूज एडिटर ने उनके खिलाफ मोर्चा खोल दिया.
world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig
English News