Union Budget 2025: व्यापारी को टैक्स छूट और सुधार की क्या हैं उम्मीदें? राहत की है आस या फिर… CA से समझिए

Must Read

Last Updated:January 18, 2025, 12:30 ISTUnion Budget 2025: केंद्रीय बजट 2025 से व्यापारियों और आम लोगों को टैक्स में रियायत की बड़ी उम्मीदें हैं. सीए दीपेश शर्मा ने बताया कि बेसिक एग्जेम्पशन लिमिट बढ़ाकर 5 लाख और ATC की सीमा 3.5 लाख करनी चाहिए. व्यापारियों के लिए जीएसटी और आयकर…और पढ़ेंX

बजट 2025 से क्या हैं उम्मीदेंपूर्वी चंपारण. केंद्रीय आम बजट आने वाला है. ऐसे में लोगों की बजट से काफी उम्मीदें जुड़ी होती है. खासतौर पर व्यापारियों और अन्य लोगों की भी निगाह टैक्स में रियायत मिल रही है या नहीं इसपर जरूर टिकी रहती है. 2025 के बजट से लोगों को टैक्स छूट से संबंधित कई उम्मीदें है. जिससे उनको लाभ मिले.

लोकल 18 से बातचीत में सीए दीपेश शर्मा ने बताया कि इस बार बजट से लोगों की बहुत सारी उम्मीदें जुड़ी हुई हैं. इनकम टैक्स में Basic exemption limit को बढ़ा कर 5 लाख कर देना चाहिए. कई वर्षों से पुरानी व्यवस्था के लिए मूल छूट सीमा 2.5 लाख रुपए तो नई व्यवस्था में 3 लाख निर्धारित है. इसके अलावा लोग यह चाहते हैं कि एटीसी की जो डेढ़ लाख लिमिट है उसे बढ़ा कर कम से कम 3.5 लाख होना चाहिए. ताकि लोगों में बचत के प्रवृति में बढ़ावा मिलेगा.

लोकल व्यापारियों के लिए टैक्स बन गया है बोझसीए दीपेश शर्मा के अनुसार टैक्स की सुव्यवस्थित नहीं होने के कारण लोग इसे बोझिल मानते हैं. एक तो जीएसटी के कारण स्थानीय व्यापारी पहले से परेशान हैं इसके साथ ही 15 लाख के ऊपर जिनका इनकम है उनको सीधा 30% टैक्स देना पड़ता है. यह किसी भी व्यक्ति के लिए तकलीफ़देह है. जबकि महंगाई इतनी बढ़ी हुई है कि दैनिक जीवन के जरूरतों को पूरा करने के बाद जमाधन के नाम पर बहुत कम बचता है. ऐसे में इस टैक्स व्यवस्था को रिवाइज करने की जरूरत है ताकि टैक्स का बोझ कम हो सके.

सीए प्रोफेशनल की उम्मीदेंदीपेश शर्मा ने कहा कि हम लोग तो आशावादी है. सरकार हमारी बातों को जरूर सुनेगी. इनकम टैक्स फाइल करने की तारीख हर साल 31 जुलाई होती है. 31 जुलाई के बाद रिटर्न फाइल करने पर हमें लेट फाइन देना पड़ता है. सरकार को एक बात का ध्यान रखना चाहिए जिनका भी टीडीएस कटता है खासकर वेतनभोगियों के फॉर्म सिक्सटीन मिलने में जून-जुलाई हो जाता है. तो एक प्रोफेशनल को मात्र डेढ़ महीना मिलता है. ऐसे में इसमें भी रियायत दी जाए. दीपेश शर्मा ने जीएसटी में भी जरूरी बदलाव की उम्मीद जताई.
Location :Motihari,Purba Champaran,BiharFirst Published :January 18, 2025, 12:29 ISThomebiharUnion Budget 2025: व्यापारी को टैक्स छूट और सुधार की क्या हैं उम्मीदें?

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -