Last Updated:January 18, 2025, 11:57 ISTMahakumbh 2025- महाकुंभ से प्रयागराज की अर्थव्यवस्था को भी खूब फायदा हो रहा है. यहां के हर छोटा-बड़ा व्यापारी महाकुंभ के 45 दिनों में जमकर कमाई करेगा. मकर संक्रांति स्नान तक खुदरा व्यापार में 20-25% की वृद्धि हुई.नई दिल्ली. महाकुंभ ने न केवल श्रद्धालुओं की आस्था को बल दिया है, बल्कि शहर की अर्थव्यवस्था को भी नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया है. यह आयोजन प्रयागराज को आध्यात्मिक और व्यावसायिक गतिविधियों का केंद्र बनाकर भविष्य के लिए एक मिसाल पेश कर रहा है. करोड़ों श्रद्धालुओं और पर्यटकों के आने से व्यापार के कई क्षेत्रों में तेजी ला दी है. आतिथ्य, खाद्य, ऊनी कपड़ों, कंबलों, गद्दों और इलेक्ट्रॉनिक्स प्रोडक्ट्स की बिक्री में महाकुंभ के शुरुआती दिनों में ही 30-40 फीसदी तक का उछाल आया है.
उत्तर प्रदेश चैप्टर ऑफ कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (CAIT) के अनुसार, महाकुंभ के दौरान दैनिक आवश्यक वस्तुओं से 17,310 करोड़ रुपये का कारोबार होने का अनुमान है. पूजा सामग्री, फूल, अनाज, खाद्य तेल, सब्जियां, और डेयरी उत्पाद जैसे सामानों की बिक्री में बड़ा उछाल देखा गया है. महाकुंभ के दौरान प्रयागराज का आतिथ्य क्षेत्र 2,500 करोड़ रुपये तक पहुंचने की उम्मीद है. यात्रा सेवाएं, जैसे ई-रिक्शा और नाविक सेवाएं, भी अच्छा मुनाफा कमा रही हैं.
2000 करोड़ की बिकेगी पूजा सामग्री मनीकंट्रोल की एक रिपोर्ट के अनुसार, CAIT के यूपी चैप्टर के अध्यक्ष महेंद्र कुमार गोयल का कहना है कि पूजा सामग्री से 2,000 करोड़ रुपये और फूलों के व्यापार से 800 करोड़ रुपये का कारोबार होने की संभावना है. इसके अलावा, अनाज और मसालों से 4,000 करोड़ रुपये, सब्जियों से 2,000 करोड़ रुपये और डेयरी उत्पादों से 4,000 करोड़ रुपये आने की संभावना है.
खुदरा व्यापार में 20-25% की वृद्धिप्रयागराज जिला व्यापार संघ के महासचिव शिव शंकर सिंह ने बताया कि मकर संक्रांति स्नान तक खुदरा व्यापार में 20-25% की वृद्धि हुई है. खाद्य पदार्थ, एफएमसीजी उत्पाद, ऑटोमोबाइल, और इलेक्ट्रॉनिक्स की बिक्री में तेजी देखी गई है. व्यापारी मौनी अमावस्या और अन्य स्नान पर्वों पर और अधिक वृद्धि की उम्मीद कर रहे हैं.
ड्राई फ्रूट्स की भारी मांगमहाकुंभ के दौरान ड्राई फ्रूट्स की खपत में भारी वृद्धि हुई है. स्थानीय थोक व्यापारी अभिषेक मित्तल के अनुसार, आयोजन के दौरान लगभग 250 टन ड्राई फ्रूट्स की खपत होने की संभावना है. इनमें बादाम, मखाना, काजू, किशमिश, और खजूर जैसे उत्पाद प्रमुख हैं. इनकी आपूर्ति के लिए विशेष भंडारण सुविधाएं बनाई गई हैं, ताकि गुणवत्ता बनी रहे. व्यापारियों ने समय पर आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए कुशल लॉजिस्टिक्स रणनीतियां अपनाई हैं. थोक व्यापारी केके वर्मा ने बताया कि सभी वस्तुओं की समय पर डिलीवरी के लिए विशेष योजनाएं बनाई गई हैं.
Location :New Delhi,New Delhi,DelhiFirst Published :January 18, 2025, 11:57 ISThomebusinessMahakumbh 2025 : प्रयागराज पर खूब बरस रहीं लक्ष्मी, मालामाल हो जाएगा शहर
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News