RG Kar रेप-मर्डर केस: कोलकाता की कोर्ट 18 जनवरी को सुनाएगी फैसला

0
14
RG Kar रेप-मर्डर केस: कोलकाता की कोर्ट 18 जनवरी को सुनाएगी फैसला

RG Kar Case: आरजी कर बलात्कार और हत्या मामले में कोलकाता के सियालदह की सेशन कोर्ट फैसला सुनाने वाली है. सेशन कोर्ट मामले में फैसला शनिवार (18 जनवरी, 2025) को सुनाएगी. मामले में आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में अपनी नाइट शिफ्ट पूरी करने के बाद एक प्रशिक्षु डॉक्टर के साथ दुष्कर्म किया गया था और उसके बाद हत्या कर दी गई थी. 
अगस्त 2024 में हुई इस घटना ने देशभर में हंगामा मचा दिया था, जिसके बाद हाई कोर्ट ने मामले को सीबीआई को सौंप दिया था. सीबीआई ने सेशन कोर्ट में अपना आरोपपत्र दाखिल किया था. मामला इतना बड़ा था कि ये सुप्रीम कोर्ट तक भी पहुंच गया था. सुप्रीम कोर्ट ने डॉक्टरों की कार्यस्थल सुरक्षा के लिए दिशा-निर्देश तैयार करने और जांच की निगरानी करने के लिए इसे खुद संज्ञान में लिया था. 
देशभर में हुए थे प्रदर्शन 
इस मामले के बाद से कोलकाता समेत पूरे देश में विरोध प्रदर्शन हुए थे, जिसमें अपराधियों को कटघरे में लाने की मांग की गई थी. इस मामले में कलकत्ता हाई कोर्ट ने एक जनहित याचिका में जांच को सीबीआई को सौंप दिया, जिसने पश्चिम बंगाल सीआईडी ​​से जांच का जिम्मा संभाला. इसके बाद दुष्कर्म और हत्या के मामले में मुख्य आरोपी संजय रॉय को गिरफ्तार किया था. इस मामले में कलकत्ता हाई कोर्ट ने विभिन्न मामले दर्ज किए गए, जिसने पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष की ओर से कथित दुराचार और भ्रष्टाचार की जांच भी सीबीआई को सौंप दी.
प्रिंसिपल और ओसी को मिल गई थी जमानत
मामले में अधिकार क्षेत्र के पुलिस थाने के प्रभारी अधिकारी के खिलाफ भी मामले दर्ज किए गए, जिन्होंने इस मामले को अप्राकृतिक मौत के रूप में दर्ज किया था. हालांकि, इस मामले में सीबीआई समय पर प्रिंसिपल और ओसी के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल करने में असमर्थ थी, इसलिए उन्हें जमानत दे दी गई. 
यह भी पढ़ें- 31 जनवरी से शुरू होगा संसद का बजट सत्र, जानें कब बजट पेश करेंगी वित्त मंत्री सीतारमण
 

india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi

ENGLISH NEWS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here