Image Source : FILE
चीनी हैकर्स
US Treasury breach: चीनी हैकर्स ने अमेरिकी की वित्त मंत्री जेनेट येलेन के कम्प्यूटर में सेंध लगा दी है। रिपोर्ट के मुताबिक, चीनी हैकर्स ने अमेरिकी सीनेट की सदस्य और खजाने की सेक्रेटरी जेनेट येलेन के कम्प्यूटर से कम से कम 50 फाइल्स चुराए हैं। ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक, चीनी हैकर्स ने दिसंबर में ट्रेजरी डिपार्टमेंट के डिप्टी सेक्रेटरी वाले एडेयेमो (Wally Adeyemo) और कार्यकारी अंडर सेक्रेटरी ब्रैड स्मिथ (Brad Smith) के भी कम्प्यूटर को भी प्रभावित किया था।
रिपोर्ट में दावा किया गया है कि चीनी हैकर्स ने वित्त मंत्री और ट्रेजरी सेक्रेटरी जेनेट येलेन के कम्प्यूटर से करीब 50 फाइल्स को एक्सेस करके ट्रेजरी डिपार्टमेंट के काम, इंटेलिजेंस और इंटरनेशनल अफेयर्स से जुड़ी जानकारी चोरी की है।
3000 से ज्यादा फाइलों में लगाई सेंध
रिपोर्ट के मुताबिक, हैकर्स ने ट्रेजरी डिपार्टमेंट के 400 से ज्यादा पर्सनल कम्प्यूटर और पर्सनल डिवाइस पर मौजूद 3,000 से ज्यादा फाइल्स को एक्सेस किया था। इसके अलावा हैकर्स ने अमेरिका में विदेशी निवेश समिति से संबंधित जानकारी भी हासिल की है। यह समिति विदेशी निवेश के सुरक्षा निहितार्थों की समीक्षा करती है।
ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक, हैकर्स ने एक थर्ड पार्टी साइबर सिक्योरिटी सर्विस प्रोवाइडर BeyondTrust कॉर्पोरेशन के सॉफ्टवेयर में आई एक गड़बड़ी का फायदा उठाया है। साइबर सिक्योरिटी सर्विस प्रोवाइडर ने पिछले महीने 8 दिसंबर को इसकी जानकारी दी थी। ट्रेजरी डिपार्टमेंट ने इसकी जानकारी साइबर सिक्योरिटी एजेंसी, FBI और अन्य इंटेलिजेंस एजेंसियों को दी। ट्रेजरी स्टाफ ने इस सप्ताह कांग्रेस के सहयोगियों और सांसदों को इस घटना के बारे में जानकारी दी।
एजेंसियों की जांच में पता चला है कि हैकर्स का संबंध चीनी सरकार से है। इन्होंने डेटा कलेक्शन को प्राथमिकता दी और पहचान से बचने के लिए व्यावसायिक घंटों के बाद इसे अंजाम दिया है। वहीं, अमेरिकी ट्रेजरी डिपार्टमेंट ने इसे गंभीर घटना बताया है। चीनी हैकर्स ने दिसंबर में डिपार्टमेंट के कम्प्यूटर सिक्योरिटी को नुकसान पहुंचाया है। चीनी वित्त मंत्रालय के प्रवक्ता माओ निंग ने कहा है कि चीन हमेशा से किसी भी तरह के साइबर हमलों की निंदा करता है।
tech news, technology news, hindi tech news, tech news hindi, hindi news today, tech hindi news today, hindi news , latest news hindi, breaking news, oxbig hindi news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network
English News