‘2 बजे नींद खुली, दिखाई दी परछाईं, उसके हाथ में चाकू’ सैफ अली खान पर हमले का पूरा सीक्वेंस

Must Read

Intruder In Saif Ali Khan’s Apartment: बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान (Saif Ali Khan Knife Attack) पर हुए हमले की परत दर परत कहानी सामने आई है. उनकी एक मेड ने पुलिस को इस हमले के बारे में सिलसिलेवार जानकारी दी है. मेड ने अपने बयान में बताया कि घुसपैठिया सैफ अली खान के बेटे जहांगीर के कमरे में घुस आया था और वहीं पर उसकी सैफ से हाथापाई हुई.
देर रात हुए इस हमले में सैफ अली खान बुरी तरह घायल हो गए थे. इस हमले में एक्टर को हाथ, गले, सिर और पीठ समेत 6 जगह चाकू लगा था. सैफ की रीढ़ की हड्डी में चाकू का टुकड़ा भी फंसा था. घायल सैफ को रात में ही लीलावती हॉस्पिटल ले जाया गया था. फिलहाल उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है. 
मेड ने क्या-क्या बताया?मुंबई पुलिस ने इस हमले की जांच में सबसे पहले सैफ के हाउस स्टॉफ के बयान लिए. इसी दौरान उनकी एक मेड (नैनी) एलियामा फिलिप (56 वर्ष) ने विस्तार से इस हमले का सीक्वेंस बताया. 

15 जनवरी को करीब रात 11 बजे मैंने सैफ अली खान के सबसे छोटे बेटे जहांगीर (4 वर्ष) को खाना खिलाया और फिर वह सो गए. इसके बाद मैं और घर के बाकी कर्मचारी भी सोने चले गए.
रात 2 बजे मेरी अचानक नींद खुली और मैंने देखा कि बाथरूम का दरवाजा खुला है. वह एक परछाई नजर आई. मुझे लगा कि करीना मैडम शायद अपने बेटे को देखने आईं होंगी, लेकिन मुझे कुछ अजीब लगा इसलिए मैं बाथरूम की ओर बढ़ी. तभी वह शख्स दिखा. वह जेह बाबा के बेड की ओर बढ़ा. यह देखकर मैं भी फौरन जेह बाबा को लेने के लिए आगे बढ़ी तभी उस हमलावर ने मेरी ओर ‘कोई आवाज नहीं’ का इशारा किया.
इस वक्त तक जेह बाबा की नैनी जुनू भी जाग चुकी थी. उस हमलावर ने उसे भी आवाज न करने की धमकी दी. उसके बाएं हाथ में डंडा था और दाहिने हाथ में चाकू जैसा कुछ था. 
मैंने जेह बाबा को बचाने की कोशिश की. इस दौरान उस शख्स ने मुझ पर हमला कर दिया. मेरे दोनों हाथों में घाव हो गए. मैंने उससे पूछा, ‘तुम क्या चाहते हो?’, ‘तुम्हें कितना पैसा चाहिए?’ उसने कहा, ‘एक करोड़.’
इस दौरान सैफ सर कमरे में पहुंच गए. उन्होंने हमलावर से पूछा, ‘तुम कौन हो, तुम्हें क्या चाहिए?’ इसी दौरान उस व्यक्ति और सैफ सर के बीच हाथापाई शुरू हो गई और उसने सर पर चाकू से वार किए. तब तक करीना मैम भी आ चुकी थी.
इसके बाद हम जैसे तैसे कमरे से बाहर भागने में कामयाब रहे और दरवाजे को बंद कर लिया. इस दौरान घर के बाकी कर्मचारी भी जाग चुके थे. बाद में हमने उस कमरे में जाकर देखा तो हमलावर वहां नहीं था.

यह भी पढ़ें…
Saif Ali Khan Attack Case: चोर घर में कैसे घुसा, उसका पीछा क्यों नहीं किया? सैफ अली खान अटैक मामले में अनसुलझे हैं 10 सवाल

india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi

ENGLISH NEWS

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -