Last Updated:January 16, 2025, 13:22 ISTअगर आप रात में जीरो वॉट का बल्ब जलाकर सोते हैं तो क्या आपको पता है कि इससे आपके बिजली बिल पर कितना लोड बढ़ेगा ? आइये आपको बताते हैं कि जीरो वाट का बल्ब बिजली खपत करता भी है या नहीं…ज्यादातर लोगों को ये लगता है कि जीरो वाट का बल्ब जलाने से बिजली की कोई खपत नहीं होती. नई दिल्ली. ज्यादातर लोगों को ये लगता है कि जीरो वॉट का बल्ब, बिजली नहीं खाता है. अगर आप रात में सोते वक्त ये मद्धम रोशनी वाले बल्ब जलाते हैं और ये सोचते हैं कि इससे तो बिजली बिल पर कोई असर नहीं होगा, तो आप गलत हैं. क्योंकि इस बल्ब का नाम भले ही जीरो वॉट हो, लेकिन ये भी बिजली की खपत करता है.
तो आपके मन में ये सवाल आ रहा होगा कि फिर इसे जीरो वॉट बल्ब क्यों कहते हैं. दरअसल, इस बल्ब को ये नाम आज से नहीं, बहुत पुराने समय से मिला है, जब इलेक्ट्रिक मीटर्स इतने एडवांस नहीं हुआ करते थे. आइये आपको बताते हैं कि इनका नाम जीरो वॉट बल्ब क्यों रखा गया.
यह भी पढ़ें : ऑन करके भूल गए गीजर, पूरी रात चलता रहे तो कितना आएगा बिजली का बिल?
कितनी बिजली खपत करते हैं जीरो वॉट बल्ब जीरो वॉट बल्ब 12-15 वॉट बिजली की खपत करते हैं. हालांकि, पुराने दिनों में रात में सोते वक्त सभी इलेक्ट्राॅनिक डिवाइस बंद कर दिए जाते थे और केवल जीरो वॉट बल्ब ही जलाया जाता था, तो इलेक्ट्रोमैग्नेटिक मीटर इतनी कम मात्रा की बिजली नहीं माप सकता था. मीटर ‘जीरो’ पावर दिखाता था और इसलिए इसका नाम जीरो वॉट बल्ब पड़ा. लोगों के बीच इस बल्ब को लेकर एक गलत धारणा बन गई और इस वजह से इसका उपयोग भी होने लगा.
तो अब आपको ये बात तो समझ आ गई होगी कि इस बल्ब का नाम जीरो वॉट बल्ब इसके जीरो बिजली खपत के कारण नहीं, बल्कि पुराने मीटरों की बिजली खपत को सही ढंग से मापने में असमर्थता के कारण पडा. एक घंटे में ये बल्ब 15Wh या 0.015 KWh या 0.015 यूनिट खपत करता है.
पूरी रात जलते छोड़ दें तो कितनी बिजली खपत होगीअगर आप जीरो वॉट के बल्ब को पूरी रात यानी 12 घंटे जलाते हैं तो ये टोटल करीब 180 वॉट बिजली खपत करेगा. तो इस बल्ब को ये सोचकर जलता न छोड़ दें कि ये तो कोई बिजली खपत करता ही नहीं. बेशक ये कब बिजली खपत करता है, लेकिन ये आपके बिजली बिल को धीमे-धीमे बढ़ा सकता है.
Location :New Delhi,DelhiFirst Published :January 16, 2025, 13:22 ISThometechरातभर जीरो वॉट का बल्ब जलाने से कितना बिजली बिल आता है?
tech news, technology news, hindi tech news, tech news hindi, hindi news today, tech hindi news today, hindi news , latest news hindi, breaking news, oxbig hindi news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network
English News