Last Updated:January 16, 2025, 13:20 IST4 साल में करीब 1000 फीसदी रिटर्न देने वाले कल्याण ज्वैलर्स के शेयरों में पिछले एक महीने से जबरदस्त बिकवाली हावी है. इसके पीछ के बड़ी वजह बताई जा रही है.Kalyan Jewellers Shares: कल्याण ज्वैलर्स के शेयरों में एकाएक ऊपरी लेवल से जबरदस्त बिकवाली हावी हुई है. आलम यह है कि 1 महीने में यह शेयर 30 फीसदी से ज्यादा टूट गया है. इस महीने की शुरुआत में कल्याण ज्वैलर्स के शेयर का प्राइस 795 रुपये था, और अब यह स्टॉक 525 रुपये के स्तर पर कारोबार कर रहा है. सवाल है कि रिटेल सेक्टर की इस देश की दिग्गज कंपनी के शेयरों में यह गिरावट क्यों आई?
15 जनवरी को कल्याण ज्वैलर्स के शेयरों में 10 फीसदी की गिरावट के साथ लोअर सर्किट लग गया था. वहीं, आज भी शेयर 5 फीसदी की मंदी के साथ ट्रेड कर रहे हैं.
कंपनी पर लगा घूस देने का आरोप
ईटी की रिपोर्ट के अनुसार, खबर थी कि कल्याण ज्वैलर्स ने उसके शेयर खरीदने के लिए मनी मैनेजरों को रिश्वत दी थी. इसके बाद शेयरों में गिरावट देखने को मिली. हालांकि, कल्याण ज्वैलर्स के कार्यकारी निदेशक रमेश कल्याणरमन ने इस तरह के आरोप को “बहुत बेतुका” बताया. लेकिन, तब तक शेयरधारकों को तगड़ा नुकसान हो गया.
इसके अलावा, कंपनी की एनालिस्ट कॉल के दौरान, कल्याणरमन ने कंपनी की विमान खरीदने की योजना, आयकर छापे और इन्वेंट्री ओवरवैल्यूएशन को लेकर हो रही अटकलों को भी खारिज कर दिया. वहीं, इस महीने की शुरुआत में कंपनी ने दिसंबर तिमाही के बिजनेस अपडेट दिए थे. इसके बाद से स्टॉक में गिरावट जारी है. 3 जनवरी से अब तक इस शेयर में सिर्फ एक बार तेजी आई है.
शेयर पर क्या हैं प्राइस टारगेट
बता दें कि कल्याण ज्वैलर्स निवेशकों के लिए एक मल्टीबैगर स्टॉक साबित हुआ है. मार्च 2021 में अपनी लिस्टिंग के बाद से कल्याण ज्वैलर्स लगभग 940% बढ़कर इस महीने की शुरुआत में ₹795 के शिखर पर पहुंच गया था. मनीकंट्रोल की रिपोर्ट के अनुसार, कल्याण ज्वैलर्स को कवर करने वाले 9 में से 8 एनालिस्ट ने इसके शेयरों में खरीदी की सलाह दी है.
(डिस्क्लेमर: यहां शेयर को लेकर दी गई जानकारी किसी भी तरह से इसमें खरीदी-बिक्री की सलाह नहीं है. चूंकि, स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है इसलिए पैसा लगाने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें.)
Location :New Delhi,New Delhi,DelhiFirst Published :January 16, 2025, 13:20 ISThomebusiness4 साल में पैसा 10 गुना करने वाले शेयर में तेज गिरावट, जानिए क्यों हावी बिकवाली
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News