Last Updated:January 16, 2025, 12:13 IST
Alien Invasion: अमेरिका में 17 से सो रहे ‘एलियन’ जैसा टिड्डा जगने वाला है. इनका अटैक अमेरिका के 13 राज्यों को प्रभावित करने वाला है. टिड्डों का पिछला अटैक ऐसा था कि लोगों का घरों में रहना मुश्किल हो गया था.
अमेरिका में एक अलग आफत का अलर्ट जारी किया गया है.
हाइलाइट्स
- 17 साल बाद ‘एलियन’ टिड्डे जागेंगे.
- 2025 में अमेरिका के 13 राज्यों में फैलेंगे.
- इनका आवाज घास काटने वाली मशीन से भी ज्यादा कर्कश होता है.
Alien Invasion on Earth: वैज्ञानिक कम्युनिटी में अक्सर ये चर्चा होती रहती है कि एलियन यूएफओ के जरिये हम पर नजर रख रहे हैं या फिर एलियन सचमुच में हैं? लेकिन आज हम आसमान या अंतरिक्ष की एलियन के बारे में बात नहीं करने जा रहे हैं. हम आज धरती के एक ऐसे विशालकाय टिड्डे की बात करने जा रहे हैं, यह ‘एलियन’ जैसा दिखता है. ये टिड्डा पिछले 17 साल की नींद के बाद जगने वाला है. वैज्ञानिकों के अनुसार, 2025 में 13 से अधिक अमेरिकी पूर्वी राज्यों का में तबाही मचा सकता है.
एक साइंस रिपोर्ट में बताया गया कि अरबों की संख्या में ‘ब्रूड XIV’ सिकाडा 17 सालों के बाद जगने वाले है. ये सिकाडा जमीन में घर बना रहे हैं. ये सक्रिय होने लगे हैं. ये वसंत के मौसम में अमेरिका के करीब 13 से अधिक राज्यों में तबाही के लिए तैयार हो रहा है. इस साल न्यूयॉर्क, जॉर्जिया, केंटकी, इंडियाना, मैसाचुसेट्स, मैरीलैंड, उत्तरी कैरोलिना, न्यू जर्सी, ओहियो, पेंसिल्वेनिया, टेनेसी, वर्जीनिया और वेस्ट वर्जीनिया में लाल आंखों वाले कीड़े उभरने वाले हैं.
धरती के गर्म होते ही निकलते हैं बाहर
वैज्ञानिकों का कहना है कि ये लाल आंखों वाले कीड़े जिनका आकार एक से डेढ़ इंच होता है. ये टिड्डे आमतौर पर तब बाहर निकलना शुरू करते हैं, जब जमीन का तापमान 64F से अधिक हो जाती है. इन टिड्डों की चर्चा हो रहा है? आखिर इनमें ऐसा क्या है कि पूरे अमेरिका में खौफ की लहर दौड़ पड़ी है. अप्रैल और जून के बीच निकलने वाले टिड्डों के बारे में सुनकर लोगों को रूह कांप जा रही है.
इनकी शोर में जीना मुश्किल
पिछली बार जब ये किड़े पनपे थे, लोगों का जीना मुश्किल हो गया था. नर सिकाडा अपनी मादा को रिझाने के लिए ऐसा तेज आवाज निकालता है कि मानो लॉन में घास की छटनी करने वाली मशीन जितनी तेज कर्कश आवाज होती है. ये कीड़े इतने शोरगुल करते हैं, अमेरिकियों को पुलिस को बुलानी पड़ गई थी. साउथ कैरोलिना के न्यूबेरी काउंटी शेरिफ के ऑफिस में इतने सारे कॉल आए कि उन्हें बयान जारी करना पड़ा गया था.
दहाड़ की तरह आवाज
पुलिस ऑफिस से बताया गया कि हमें हवा में एक शोर के बारे में कई कॉल आए थे. लोगों का कहना था कि मानों आसमान से ऐसे आवाज आ रहे थे जैसे कि सायरन बज रहा हो, या किसी के कराहने या दहाड़ की तरह लगय रहा था. लेकिन ये आवाज सिकाडा की थी. सिकाडा कीटों का एक परिवार है जो हर वसंत में दिखाई देता है. ये रहस्यमयी आत्मा 13-17 वर्षों से भूमिगत रहते हैं. अब इस बार वे अंडे से बाहर निकल रहा है. इन टिड्डों का शोर लोगों को परेशान कर रहा, हालांकि, इनसे इंसानों या पालतू जानवरों के लिए कोई खतरा नहीं हैं.
2025 में क्या होने वाला है?
कनेक्टीकट विश्वविद्यालय के अनुसार, इस वर्ष इनका आक्रमण होने वाला है. ब्रूड XIV या ब्रूड 14, लगभग दो इंच लंबा दूसरा सबसे बड़ा सिकाडा का प्रकार है. एक बार बाहर निकलने के बाद सिकाडा चार से छह सप्ताह के बीच सक्रिय रहते हैं. फिर जितनी तेजी आते हैं उतनी ही तेजी से गायब हो जाते हैं. जॉर्जिया टेक कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग के प्रोफेसर साद भामला के अनुसार, ‘वे बस पेड़ों पर चढ़ते हैं और पेशाब करते हैं. प्रोफेसर ने बताया कि 200 साल पहले की तरह उतना नुकसान नहीं पहुंचाने वाला है.
January 16, 2025, 12:13 IST
17 साल से सो रहा है ‘एलियन’, 2025 में जगेगा, फिर 5 करोड़ लोगों पर बरसाएगा आफत
global politics, world politics, politics news, hindi news, latest hindi news, hindi news today, latest hindi news, oxbig, oxbig news, oxbig news network, oxbig news hindi, hindi oxbig, oxbig hindi
English News