Saif Ali Khan Attack: बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर चोर ने घर में घुसकर चाकू से हमला कर दिया, जिसके बाद उन्हें गुरुवार तड़के 3.30 बजे लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया. इस घटना के दौरान एक्टर सैफ और चोर के बीच हाथापाई भी हुई है. घटना के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी और सैफ के घर में काम करने वाले तीन कर्मचारियों को पूछताछ के लिए पुलिस स्टेशन ले गई है.
घटना से दो घंटे पहले तक के CCTV फुटेज की जांच
सूत्रों के मुताबिक पुलिस ने घटना से पहले दो घंटे तक के CCTV फुटेज की जांच की है, लेकिन घर के अंदर कोई आते नहीं दिख रहा है. पुलिस को शक है की हमलावर पहले से बिल्डिंग और घर में घुसा था. अभी भी CCTV की जांच चल रही है. सैफ की बिल्डिंग के अन्य फ्लैट और आस पास के इमारतों में काम करने वाले कर्मचारियों / सफाई कर्मचारी के बार में भी जानकारी इकट्ठा की जा रही है.
हमलावर ने पहले नौकरानी पर वार किया
पुलिस फिलहाल सैफ के तीन स्टाफ का बयान दर्ज कर रही है. पुलिस को सैफ की मेड पर शक है, इसलिए पहले मेड का इलाज कराया जाएगा और फिर उसके बयान लिए जाएंगे. सूत्रों के मुताबिक हमलावर ने पहले नौकरानी पर वार किया. दोनों के बीच में हाथापाई हुई. पुलिस का दावा है कि आरोपी सैफ के घर में काम करने वाली मेड से मिलने आया होगा.
सैफ का बयान लेगी पुलिस
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि शुरुआती जानकारी के अनुसार, एक अज्ञात व्यक्ति सैफ अली खान के घर में घुस आया और दोनों के बीच हाथापाई हुई. घटना के समय अभिनेता के कुछ परिजन घर में मौजूद थे. फिलहाल मुंबई क्राइम ब्रांच की टीम सैफ अली खान के घर पर मौजूद है. सूत्रों के मुताबिक लीलावती अस्पताल में सैफ अली खान की सर्जरी पूरी हो गई है. डॉक्टर की इजाजत के बाद पुलिस सैफ का बयान लेगी.
ये भी पढ़ें : Jammu Kashmir Health Crisis: एक और 9 साल की बच्ची की मौत, इस राज्य में रहस्यमयी बीमारी से मर रहे लोग, अब तक 15 की जान गई
india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi
ENGLISH NEWS