Last Updated:January 15, 2025, 23:26 ISTजापान के गैस स्टेशन पर छत से लटकते हुए फ्यूल डिस्पेंसर देखे जा सकते हैं. इन स्टेशनों पर गैसोलीन/पेट्रोल को एक खास सिस्टम के जरिए जमीन के नीचे से छत तक पंप किया जाता है, फिर सीधे कार के टैंक में डाला जाता है.पारंपरिक पेट्रोल/गैस स्टेशनों से बेहतरGas stations in Japan: देश-दुनिया में कई बार ऐसी बातें सामने आती हैं, जिसके बारे में जानकर लोग दांतों तले अंगुलियां दबा लेते हैं. जापान का अनोखा गैस स्टेशन या पेट्रोल स्टेशन के बारे में जानकर भारत के लोग दंग हो सकते हैं.
क्या आपने कभी छत से लटकते हुए फ्यूल डिस्पेंसर देखे हैं? इस तरह के पेट्रोल स्टेशन या गैस स्टेशन अक्सर जापान में देखे जा सकते हैं. इस तरह के स्टेशन आमतौर पर वहां होते हैं, जहां जगह की कमी होती है. फ्यूल पंप नोजल्स को छत पर लगाया जाता है, जबकि नीचे का हिस्सा केवल कारों के लिए होता है.
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News