Last Updated:January 15, 2025, 20:25 ISTHDFC Bank Millennia Debit Card: एचडीएफसी बैंक का मिलेनिया डेबिट कार्ड बड़े काम का है. इस कार्ड न सिर्फ शॉपिंग बल्कि ई-वॉलेट में पैसा लोड करने पर भी कैशबैक देता है. इस कार्ड के जरिए आप हर महीने में 400 रुपये और साल में 4,800…और पढ़ेंबड़े काम का है HDFC बैंक का मिलेनिया डेबिट कार्डनई दिल्ली. अगर आपका किसी बैंक में अकाउंट होगा तो बैंक आपको डेबिट कार्ड (Debit Card) जारी करता है. यह डेबिट कार्ड आपको कैश निकालने से लेकर शॉपिंग या पेमेंट करने की सुविधा उपलब्ध कराता है. डेबिट कार्ड के लिए बैंक ग्राहकों से सालाना मेंटेनेंस चार्ज लेती है. यह आमतौर पर 100 रुपये से 500 रुपये की बीच होता है. यह चार्ज सभी बैंकों में अलग-अलग होती है. कई लोगों के लिए डेबिट कार्ड के लिए सालाना फीस चुकाना घाटे का सौदा होता है क्योंकि सालाना चार्ज के मुकाबले कम फायदे उठा पाते हैं. आज हम आपको ऐसे कार्ड के बारे में बताने जा रहे हैं जिसके जरिए आप सालाना 4800 रुपये बचा सकते हैं.
हम बात कर रहे हैं एचडीएफसी बैंक मिलेनिया डेबिट कार्ड (HDFC Bank Millennia Debit Card) की. खास बात है कि यह कार्ड न सिर्फ शॉपिंग बल्कि ई-वॉलेट (Amazon Pay, PhonePe, Mobikwik, PayZapp आदि) में पैसा लोड करने पर भी कैशबैक देता है. वॉलेट में रखा पैसा एक तरह से रियल मनी की तरह होता है. Amazon Pay, Mobikwik, PayZapp वॉलेट में रखे पैसे का इस्तेमाल आप शॉपिंग के अलावा यूपीआई पेमेंट्स के लिए भी कर सकते हैं. मिलेनिया डेबिट कार्ड के जरिए आप वॉलेट लोड करके भी हर महीने 400 रुपये यानी सालभर में 4800 रुपये कमा सकते हैं.
मिलेनिया डेबिट कार्ड के फीचर्समिलेनिया डेबिट कार्ड के जरिए सभी ऑफलाइन स्पेंड और वॉलेट रीलोड करने पर 1 फीसदी कैशबैक प्वाइंट मिलता है. हालांकि आप साल में अधिकतम 4800 रुपये तक कैशबैक पा सकते हैं. इसके अलावा PayZapp और SmartBuy के जरिए स्पेंड करने पर 5 फीसदी कैशबैक प्वाइंट मिलता है. सभी ऑनलाइन स्पेंड पर 2.5 फीसदी कैशबैक प्वाइंट मिलता है. इस कार्ड के जरिए आप साल में चार बार डोमेस्टिक एयरपोर्ट लाउंज एक्सेस कर सकते हैं. इस कार्ड पर 10 लाख रुपये तक का एक्सीडेंटल इंश्योरेंस कवरेज मिलता है. हालांकि इस कार्ड के जरिए इंश्योरेंस प्रीमियम पेमेंट, क्रेडिट कार्ड पेमेंट, फ्यूल, ज्वेलरी और अन्य बिजनेस सर्विस ट्रांजैक्शन के लिए कोई कैशबैक प्वाइंट नहीं मिलता है.
कैशबैक प्वाइंट की शर्तें
400 रुपये से ज्यादा के ट्रांजैक्शन के लिए कैशबैक प्वाइंट अर्न किए जा सकते हैं.
प्रति माह प्रति कार्ड अधिकतम 400 कैशबैक प्वाइंट अर्न किए जा सकते हैं.
कैशबैक प्वाइंट को नेटबैंकिंग के जरिए 400 के मल्टीपल में रिडीम कर सकते हैं. मतलब आप 400, 800, 1200, 1600, 2000, 2400 आदि कैशबैक प्वाइंट ही रिडीम कर सकते हैं.
ट्रांजैक्शन करने के 90 दिनों के बाद कैशबैक प्वाइंट मिलता है.
कैशबैक प्वाइंट को एक साल के अंदर रिडीम करना होगा. एक साल बाद आपका कैशबैक प्वाइंट लैप्स हो जाता है.
कैशबैक प्वाइंट को कैसे रिडीम करें
एचडीएफसी बैंक के नेटबैंकिंग में लॉग इन करना होगा.
अब Cards सेक्शन में जाना होगा.
इसके बाद Debit Cards सेलेक्ट करना होगा.
अब Enquire पर क्लिक करना होगा. फिर CashBack Enquiry and Redemption में जाकर Account Number सेलेक्ट करना होगा.
अब Continue पर क्लिक कर 400 के मल्टीपल में कैशबैक प्वाइंट डालना होगा. रिडीम करने बाद ये अमाउंट आपके एचडीएफसी सेविंग अकाउंट में क्रेडिट कर दिए जाते हैं. यहां एक कैशबैक प्वाइंट की वैल्यू एक रुपये के बराबर होती है.
Location :New Delhi,DelhiFirst Published :January 15, 2025, 20:25 ISThomebusinessबंद करवा दें सारे के सारे डेबिट कार्ड, ये वाला जरूर रखें, कमा सकते हैं ₹4800
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News