Last Updated:January 15, 2025, 18:57 ISTChatGPT के नए टास्क फीचर से पेमेंट करने वाले यूजर्स रिमाइंडर शेड्यूल कर सकते हैं. ये आपके पर्सनल असिस्टैंट की तरह काम करेगा. जानिए ये कैसे काम करता है और इसके कौन से फायदे हैं. ChatGPT का ये नया फीचर अभी बीटा में जारी किया गया है. नई दिल्ली. अगर आप ChatGPT यूजर हैं तो आपके लिए एक अच्छी खबर है. ChatGPT ने नया अपडेट जारी किया है और इसके साथ ही यूजर्स को कुछ नये फीचर्स भी मिले हैं. नया फीचर आपके पर्सनल असिस्टेंट की तरह है. इसका नाम टास्क है. हालांकि ये अभी बीटा में है लेकिन जल्द ही इसे सभी के लिए जारी कर दिया जाएगा. इस फीचर की खास बात ये है कि ये यूजर के लिए रिमाइंडर सेट कर सकता है और कई काम को शेड्यूल करने में भी मदद कर सकता है. आज से, यह प्लस, टीम या प्रो प्लान मेम्बरशिप लेने वालों के लिए उपलब्ध है.
यानी चैटजीपीटी अब बस आपके सवालों के जवाब ही नहीं देगा, बल्कि ChatGPT अब उन कामों का ध्यान भी रख सकता है जिन्हें आप बाद में करना चाहते हैं. उदाहरण के तौर पर, आप इसे सुबह 7 बजे मौसम का अपडेट भेजने के लिए कह सकते हैं. इसके अलावा, आप कोई जरूरी काम को याद दिलाने के लिए भी इसे कह सकते हैं. सोने से पहले मूड हल्का करने के लिए इसे चुटकुले सुनाने के लिए कह सकते हैं. आइये जानते हैं कि चैटजीपीटी का ये नया फीचर आपके लिए क्या-क्या कर सकता है.
यह भी पढ़ें : क्या बंद हो जाएंगे 200 रुपये के नोट? RBI ने इसे लेकर जारी किया नोटिस
ChatGPT Tasks: क्या-क्या कर सकता है?
ChatGPT ऐप के अंदर, आप ChatGPT से हर सुबह व्यायाम करने और मोटिवेशनल कोट्स देने के लिए कह सकते हैं. ChatGPT ऑटोमेटिकली आपके लिए एक टास्क बनाएगा और आपने जो टाइम सेट किया है, ये आपके फोन पर एक नोटिफिकेशन भेजेगा ताकि आपको एक्सरसइज करने के लिए याद दिला सके. इसी तरह ये दूसरे कामों के लिए भी याद दिलाएगा. आपको इसमें सब समय और काम सेट कर देना है.
इसके अलावा, प्रोफाइल मेनू में जाकर, आप ChatGPT से अपनी ओर से काम को शेड्यूल करने के लिए कह सकते हैं. उदाहरण के लिए, आप हर शनिवार को न्यूज समरी के लिए रिक्वेस्ट कर सकते हैं. एक पर्सनलाइज्ड मील प्लान कर सकते हैं या और भी बहुत से टास्क के लिए रिमाइंडर लगा सकते हैं. ये फीचर्स, जनरेटिव AI से AgentTech AI में बदलाव की ओर ले जा रहे हैं.
Location :New Delhi,DelhiFirst Published :January 15, 2025, 18:57 ISThometechChatGPT को मिला बड़ा अपडेट, अब सेट कर सकते हैं रिमाइंडर; PA की तरह करेगा काम
tech news, technology news, hindi tech news, tech news hindi, hindi news today, tech hindi news today, hindi news , latest news hindi, breaking news, oxbig hindi news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network
English News