इस एक्ट्रेस ने 40 की उम्र में कामेच्छा बढ़ाने के लिए ली थी ये थेरेपी

Must Read




हॉलीवुड की पॉपुलर एक्ट्रेस केट विंसलेट ने एक बड़ा खुलास करके सभी को हैरान कर दिया है. केट ने बताया है कि 40 की उम्र के करीब उन्होंने टेस्टोस्टेरोन रिप्लेसमेंट थेरेपी ली थी.

48 वर्षीय केट ने हाल ही में 'हाउ टू फेल विद एलिजाबेथ डे पॉडकास्ट' पर बताया कि, 'कभी-कभी महिलाओं की कामेच्छा में वास्तविक गिरावट आती है क्योंकि उनके थायरॉयड और टेस्टोस्टेरोन लेवल के साथ कुछ गड़बड़ हो सकती है.'

48 वर्षीय केट ने हाल ही में ‘हाउ टू फेल विद एलिजाबेथ डे पॉडकास्ट’ पर बताया कि, ‘कभी-कभी महिलाओं की कामेच्छा में वास्तविक गिरावट आती है क्योंकि उनके थायरॉयड और टेस्टोस्टेरोन लेवल के साथ कुछ गड़बड़ हो सकती है.’

एक्ट्रेस आगे कहती हैं कि, 'बहुत से लोग यह नहीं जानते हैं, लेकिन महिलाओं के शरीर में टेस्टोस्टेरोन होता है, और जब यह खत्म हो जाता है तो बिलकुल अंडे की तरह खत्म होता है.'

एक्ट्रेस आगे कहती हैं कि, ‘बहुत से लोग यह नहीं जानते हैं, लेकिन महिलाओं के शरीर में टेस्टोस्टेरोन होता है, और जब यह खत्म हो जाता है तो बिलकुल अंडे की तरह खत्म होता है.’

केट ने बताया कि, 'एक बार जब यह चला जाए, तो आपको इसे बदलना होगा, और यह कुछ ऐसा है जो किया जा सकता है. आप फिर से से*सी महसूस करेंगे...मुझे पता है.'

केट ने बताया कि, ‘एक बार जब यह चला जाए, तो आपको इसे बदलना होगा, और यह कुछ ऐसा है जो किया जा सकता है. आप फिर से से*सी महसूस करेंगे…मुझे पता है.’

हॉलीवुड स्टार ने महिलाओं की बॉडी में आने वाले अनावश्यक बदलाव को लेकर भी चर्चा की. उनके मुताबिक, 'यह आपकी गलती नहीं है, हमारे शरीर में चीजें अजीब तरीके से व्यवहार करती हैं, खासकर जब हम बूढ़े हो जाते हैं.'

हॉलीवुड स्टार ने महिलाओं की बॉडी में आने वाले अनावश्यक बदलाव को लेकर भी चर्चा की. उनके मुताबिक, ‘यह आपकी गलती नहीं है, हमारे शरीर में चीजें अजीब तरीके से व्यवहार करती हैं, खासकर जब हम बूढ़े हो जाते हैं.’

केट ने ये भी माना कि उम्र बढ़ने के साथ महिला और ज्यादा से*सी हो जाती हैं. उन्होंने ये भी कहा कि वे अपनी फ्रेंड्स को अक्सर ही कहतीं है कि तुम अद्भुत लग रही हो.

केट ने ये भी माना कि उम्र बढ़ने के साथ महिला और ज्यादा से*सी हो जाती हैं. उन्होंने ये भी कहा कि वे अपनी फ्रेंड्स को अक्सर ही कहतीं है कि तुम अद्भुत लग रही हो.

बता दें कि केट विंसलेट को साल 1997 में आई फिल्म 'टाइटैनिक' में रोज के किरदार के लिए आज भी याद किया जाता है. अब एक्ट्रेस फिल्म 'ली' में नजर आने वाली हैं.

बता दें कि केट विंसलेट को साल 1997 में आई फिल्म ‘टाइटैनिक’ में रोज के किरदार के लिए आज भी याद किया जाता है. अब एक्ट्रेस फिल्म ‘ली’ में नजर आने वाली हैं.

Published at : 15 Sep 2024 10:00 PM (IST)

बॉलीवुड फोटो गैलरी

बॉलीवुड वेब स्टोरीज





Source link

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -