Last Updated:January 15, 2025, 12:21 ISTSuccess Story: आज हम आपको पूर्णिया के ऐसे युवक की कहानी बताने जा रहे हैं, जिसने नौकरी छोड़कर लोन लेकर बिजनेस की शुरुआत की और आज उसका सालाना टर्नओवर 60 लाख रुपए से ज्यादा है.पूर्णिया:- कुछ लोगों की अपनी जिंदगी से शिकायत होती है, कि हम जीवन में पढ़ लिखने के बाद भी कुछ बड़ा नहीं कर पाए, ऐसे लोग छोटी मोटी नौकरी करके ही हार मान लेते हैं, लेकिन आज हम आपको ऐसे युवक की कहानी बताने जा रहे हैं, जिसकी कहानी से आपको बहुत कुछ सीखने को मिलेगा. पूर्णिया के इस युवक ने तमाम ठोकरें खाईं, नौकरी करते- करते थक गया, लेकिन उसे जरूरत के मुताबिक पैसा नहीं मिला, लेकिन फिर उसने लोन लेकर एक बिजनेस की शुरुआत की और आज उसका सालाना टर्नओवर 60 लाख रुपए से ज्यादा है.
युवा उद्यमी योजना के तहत लिया लोनदरअसल हम बात कर रहे हैं, पूर्णिया के माधोपड़ा के रहने वाले युवा उद्यमी मोहम्मद मंजर राशिद की, जिन्होंने अपनी बीएससी आईटी (Bsc It) की पढ़ाई करने के बाद सरकारी नौकरी के चक्कर में दर-दर की ठोकरें खाई, और प्राइवेट नौकरी करते-करते थक गए. जिसके बाद उन्हें उतने पैसे नहीं मिल पाए, जिससे वह अपना जीवन गुजार सके. वहीं उनका नौकर नहीं मालिक बनने का भी सपना रहता था, जिस कारण उन्होंने युवा उद्यमी योजना के तहत 10 लाख रुपए का लोन लिया, फिर इस लोन की रकम से उन्होंने अपने घर पर ही तेल के प्लांट को लगाया, और सरसों के तेल के बिजनेस की शुरुआत की.
रोजाना 5 क्विंटल से ज्यादा सरसों तेल करते हैं तैयारवहीं उन्होंने सरसों तेल बनाने की प्रक्रिया को लेकर बताया, कि वह इस सरसों के तेल को तैयार करने के लिए किसान भाइयों से सरसों की खरीदारी करते हैं, फिर उन्हें अच्छी तरह साफ सफाई कर मशीन में डालकर तेल तैयार करते हैं. जिसके बाद अपनी ब्रांडिंग और पैकेजिंग के माध्यम से तेल को बंद कर बाजार में बेचते हैं. आगे वे बताते हैं, कि उनके शुद्ध सरसों के तेल को खाने वाले ग्राहक, दोबारा उनसे तेल को खरीदने के लिए उनकी फैक्ट्री तक आते हैं. अब उनके इस प्लांट से रोजाना 500 किलो से अधिक शुद्ध सरसों तेल तैयार कर, पूर्णिया सहित कोसी सीमांचल के बाजारों में भेजा जाता है. वहीं 180 रुपए प्रति किलो शुद्ध सरसों तेल, वह लोगों को उनके घर तक पहुंचाते हैं.
लाखों रुपए साल का है टर्नओवरपूर्णिया के युवा उद्यमी सह लोटस कच्ची घानी के मालिक मोहम्मद मंजर रशीद कहते हैं, कि अभी हमने अपने इस तेल के व्यवसाय से लगभग चार लोगों को रोजगार देने का भी काम किया है, और कई लोगों को आगे भी रोजगार देंगे. हालांकि उन्होंने कहा, कि उनका शुरुआती दौर में बिजनेस कम चलता था, लेकिन अब उनका इस व्यापार से सालाना 60 से 70 लाख तक का टर्नओवर हो जाता है, जिससे उन्हें अच्छा खासा मुनाफा हो जाता है.
First Published :January 15, 2025, 12:21 ISThomebusinessनौकरी के लिए भटका, फिर शुरू किया सरसों के तेल का बिजनेस, अब कमाता है इतना !
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News