फिलिस्तीन के गाजा में हमास और इजरायल के बीच चल रहे संघर्ष को डेढ़ साल से भी ज्यादा बीत चुका है. इस युद्ध में हजारों लोगों मारे गए और न जाने कितने ही घर तबाह हो गए. लाखों लोगों को विस्थापित होना पड़ा है. करीब डेढ़ साल बाद इस युद्ध पर विराम लगने की कोशिशें शुरू हुई है. हमास ने गाजा पट्टी में बंधकों की रिहाई के बदले युद्धविराम के लिए समझौते के मसौदे को स्वीकार कर लिया है. एसोसिएटेड प्रेस ने दो अधिकारियों के हवाले से यह जानकारी दी है और बताया कि इजरायल मसौदे पर विचार कर रहा है.
अमेरिका और कतर के मध्यस्थों ने बताया कि इजरायल और हमास 15 महीने से जारी युद्ध पर विराम लगाने के लिए समझौते के करीब हैं और यह युद्ध को बंद करने के लिए सबसे अच्छा मौका हो सकता है. अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने मंगलवार (14 जनवरी, 2025) को कहा कि उन्हें लगता है कि जल्द ही गाजा में सीजफायर देखने को मिलेगा और यह बिल्कुल कगार पर है. इससे पहले कभी युद्धविराम पर दोनों पक्ष इतने करीब नहीं आए हैं.
पिछले एक साल से अमेरिका, मिस्त्र और कतर इजरायल और हमास के बीच सीजफायर डील को अंतिम रूप देने और बंधकों की रिहाई सुनिश्चित करने की कोशिश कर रहे हैं. 7 अक्टूबर, 2023 को हमास के हमले के बाद से कई लोगों को बंधक बनाया गया है. रिपोर्ट्स के अनुसार गाजा में अभी भी करीब 100 बंधक हैं.
world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig
English News