{“_id”:”6631266aba25402fdc0b2faf”,”slug”:”hanumangarh-drug-smuggler-arrested-with-22-kg-ganja-2024-04-30″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Hanumangarh: पीलीबंगा थाना पुलिस की कार्रवाई, बिहार का मादक पदार्थ तस्कर गिरफ्तार, 22 किलोग्राम गांजा बरामद”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
पुलिस ने जिस तस्कर को पकड़ा है वो बिहार के चम्पारण का निवासी है। पुलिस पकड़े गए तस्कर का आपराधिक रिकॉर्ड को खंगालने में लगी हुई है।
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
पीलीबंगा पुलिस थाना प्रभारी भूप सिंह सहारण ने बताया कि नशे के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान की निरंतरता में थाना की एसआई सुमन के नेतृत्व में टीम गश्त कर रही थी। गश्त के दौरान पुलिस टीम ने पीलीबंगा से हनुमानगढ़ रोड पर रोही दुलमाना स्थित जाखड़ फार्म हाउस के नजदीक कार्रवाई करते हुए मोहम्मद रफी अंसारी (55) पुत्र मोहम्मद इस्माइल मियां निवासी अरेराज पीएस गोविन्दगंज जिला पूर्वी चम्पारण (बिहार) के कब्जे से 22 किलोग्राम गांजा बरामद किया।
मौके से मोहम्मद रफी अंसारी को गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट में प्रकरण पंजीबद्ध कर अनुसंधान जाखड़ांवाली पुलिस चौकी प्रभारी एसआई मुकेश कुमार के सुपुर्द किया। थानाधिकारी भूप सिंह सहारण ने बताया कि पकड़े गए तस्कर के आपराधिक रिकॉर्ड को पुलिस खंगाल रही है। पुलिस टीम में एसआई सुमन, हेड कॉन्स्टेबल राकेश मीणा, कॉन्स्टेबल राकेश रमाणा, अरविन्द कुमार और हीरालाल शामिल रहे। इस कार्रवाई में कॉन्स्टेबल राकेश रमाणा की विशेष भूमिका रही।