Tibet Earthquake: चीन के तिब्बत स्वायत्त क्षेत्र के शिगाजे के डिंगरी काउंटी में सोमवार रात 5.0 तीव्रता का भूकंप आया. चीन भूकंप नेटवर्क केंद्र (सीईएनसी) के अनुसार, स्थानीय समयानुसार रात 8:58 बजे पवित्र शहर शिगाज़े के आसपास के क्षेत्र में भूकंप के झटके महसूस किए गए. सरकारी समाचार एजेंसी ‘शिन्हुआ’ ने सीईएनसी के हवाले से बताया कि भूकंप का केंद्र 10 किलोमीटर की गहराई पर था.
इसी क्षेत्र में आठ जनवरी को 6.8 तीव्रता का भूकंप आया था जिसमें 126 लोग मारे गए थे और 188 अन्य घायल हो गए थे. चीन ने इलाके में बड़े पैमाने पर राहत और बचाव अभियान शुरू किया है. आठ जनवरी के भूकंप के बाद, इस क्षेत्र में 640 से अधिक झटके महसूस किए गए.
वहीं, चीन के विदेश मंत्रालय ने कहा कि तिब्बत के भूकंप प्रभावित क्षेत्रों में आपदा राहत कार्य सुचारू रूप से चल रहा है और उसे प्रभावित क्षेत्रों में सामान्य स्थिति बहाल करने के लिए “कठिन लड़ाई” जीतने का भरोसा है.
चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता गुओ जियाकुन ने कहा कि बचावकर्मियों ने उच्च ऊंचाई वाले पठार पर कड़ाके की ठंड और कम ऑक्सीजन के स्तर का सामना करते हुए, फंसे हुए लोगों को खोजने और बचाने के लिए कड़ी मशक्कत की.
उन्होंने भारत में स्थित निर्वासित तिब्बती सरकार के उस आह्वान की भी आलोचना की, जिसमें चीनी सरकार से पुनर्निमाण के दौरान तिब्बती लोगों की पारंपरिक जरूरतों और मौलिक अधिकारों को ध्यान में रखने को कहा गया है. जियाकुन ने कहा कि ‘निर्वासित तिब्बती सरकार’ एक शुद्ध अलगाववादी राजनीतिक समूह है और दुनिया के किसी भी देश ने इसे मान्यता नहीं दी है.
जापान के दक्षिण पश्चिमी हिस्से में 6.9 तीव्रता का भूकंप
जापान के दक्षिण पश्चिमी हिस्से में 6.9 तीव्रता का भूकंप आने के बाद सोमवार शाम सुनामी की चेतावनी जारी की गई. जापान की मौसम विज्ञान एजेंसी ने बताया कि रात 9.19 बजे आए भूकंप की तीव्रता मियाजाकी प्रान्त के कुछ हिस्सों में जापानी भूकंपीय पैमाने 5 से कुछ अधिक मापी गई. जापान के भूकंपीय स्केल में अधिकतम मान 7 है. वहीं अधिकतम 10 मान वाले रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 6.9 मापी गई. मौसम एजेंसी ने मियाजाकी और कोची प्रान्तों के लिए सुनामी की चेतावनी जारी की है.
जापान टाइम्स के अनुसार, भूकंप का केंद्र ह्युगानाडा सागर में 30 किलोमीटर की गहराई पर था. भूकंप के तुरंत बाद, एजेंसी ने मियाजाकी और कोची प्रान्तों के तटों के लिए सुनामी की चेतावनी जारी की. उसने बताया है कि समुद्र में एक मीटर तक ऊंची लहरें उठ सकती हैं. आस-पास के लोगों से तट से दूर रहने और ऊंचे स्थानों पर जाने का आग्रह किया गया है.
world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig
English News