Swiggy HDFC Bank Credit Card के यूजर्स के लिए खुशखबरी, स्विगी के अलावा अब यहां भी मिलेगा 10% फायदा

Must Read

Last Updated:January 13, 2025, 18:34 ISTSwiggy HDFC Bank Credit Card: स्विगी एचडीएफसी बैंक क्रेडिट कार्ड के यूजर्स के लिए खुसखबरी है. अब कार्डहोल्डर्स नायका (Nykaa) पर खरीदारी करते समय 5% की इंस्टैंट डिस्काउंट और एडिशनल 5% कैशबैक हासिल कर सकते हैं.हाइलाइट्सSwiggy से किए गए ऑर्डर पर 10 फीसदी कैशबैक Nykaa से किए गए ऑर्डर पर 9.8 फीसदी बचतई-कॉमर्स प्लेटफार्म्स पर की गई शॉपिंग पर 5% कैशबैकनई दिल्ली. मार्केट के पॉपुलर क्रेडिट कार्ड्स में से एक स्विगी एचडीएफसी बैंक क्रेडिट कार्ड (Swiggy HDFC Bank Credit Card) ने बेनिफिट्स बढ़ा दिए हैं. कार्डहोल्डर अब नायका (Nykaa), नायका फैशन (Nykaa Fashion) और नायका मैन प्लेटफार्मों (Nykaa Man Platforms) पर खरीदारी करते समय 5% की इंस्टैंट डिस्काउंट और एडिशनल 5% कैशबैक हालिल कर सकते हैं. इससे नायका पर कुल संभावित बचत 9.8 फीसदी (करीब 10 फीसदी) तक हो जाएगी.

स्विगी ने कहा कि इस अपग्रेड का मकसद कार्डधारकों को ब्यूटी, फैशन और वेलनेस प्रोडक्ट्स की खरीदारी पर ज्यादा बचत प्रदान करना है. स्विगी और एचडीएफसी बैंक इस क्रेडिट कार्ड को और भी फायदेमंद बनाने के लिए नायका के प्रोडक्ट्स के एक्सटेंलिव रेंज पर इंस्टैंट डिस्काउंट और कैशबैक दोनों की पेशकश कर रहे हैं. 2023 में लॉन्च होने के बाद से स्विगी एचडीएफसी बैंक क्रेडिट कार्ड अपने फायदों के लिए पॉपुलर रहा है.

स्विगी एचडीएफसी बैंक क्रेडिट कार्ड के खास फीचर्स-

Location :New Delhi,DelhiFirst Published :January 13, 2025, 17:42 ISThomebusinessSwiggy HDFC Bank Credit Card के यूजर्स के लिए खुशखबरी, यहां भी मिलेगा 10% लाभ

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -