आज के समय में पैसा ट्रांसफर करने के लिए क्यूआर कोड सबसे आसान माध्यम है. सब्जी खरीदने से लेकर सफर तय करने जैसे हर छोटे-बड़े पेमेंट के लिए क्यूआर कोड का इस्तेमाल किया जा रहा है. ये प्रक्रिया बेहद आसान है, जिसमें PhonePe, Google Pay और Paytm जैसे किसी भी यूपीआई पेमेंट ऐप की मदद से ऑनलाइन पेमेंट किया जा सकता है. लेकिन बिना वेरीफाई करिए क्यूआर कोड से स्कैन करना आपके लिए घातक साबित हो सकता है. दरअसल, एक घटना मध्य प्रदेश में घटी, जहां पेट्रोल पंप समेत करीब आधा दर्जन दुकान के क्यूआर कोड को नकली क्यूआर कोड से बदल दिया है. इसके बाद पेमेंट सीधा स्कैमर के अकाउंट में होने लगा. हालांकि, बाद में स्कैम की पहचान की गई. ऐसे में आपको जानना जरूरी है कि असली और नकली क्यूआर की पहचान कैसे करें. ऐसा इसलिए क्योंकि हर क्यूआर कोड एक जैसा ही दिखता है. कुछ बातों का ध्यान रखेंगे तो फ्रॉड से बच सकते हैं. साउंड बॉक्स का करें इस्तेमालनकली क्यूआर कोड से बचने के लिए पेमेंट रिसीवर और पेमेंट करने वाले दोनों को सावधानी बरतनी होती है. पेमेंट रिसीवर को क्यूआर कोड से पेमेंट रिसीव करने के लिए साउंड बॉक्स का इस्तेमाल करें. इससे अगर कोई नकली क्यूआर कोड पर पेमेंट करे तो उसे समय रहते पहचाना जा सके. क्यूआर कोड पेमेंट से पहले करें वेरिफाईक्यूआर कोड स्कैन कर के पेमेंट कर रहे हैं तो दुकान या ओनर का नाम वेरीफाई करना चाहिए. यूजर्स को पेमेंट से पहले वेरीफाई करना चाहिए कि आखिर पेमेंट किसके अकाउंट में जाएगा, क्योंकि जब आप क्यूआर कोड स्कैन करते हैं, तो उसके ओनर का नाम आता है. अगर दुकान या व्यक्ति का नाम गलत बता रहा है तो सावधान हो जाएं. गलत क्यूआर कोड की गूगल से करें पहचानअगर आपको क्यूआर कोड स्कैनर कुछ संदिग्ध लगता है, तो आपको गूगल लेंस से क्यूआर कोड स्कैन करना चाहिए. इससे आपको पता चल जाएगा कि यूआरएल कहां रीडायरेक्ट हो रहा है.पैसे लेने के लिए स्कैन न करेंक्यूआर कोड का इस्तेमाल पैसे रिसीव करने के लिए नहीं किया जाना चाहिए. आपको अगर किसी से पैसे लेने हैं तो क्यूआर कोड स्कैन करने की जरूरत नहीं है. इससे फ्रॉड हो सकता है.
क्या WhatsApp चैट भी हो सकती है लीक? मार्क जुकरबर्ग के जवाब से करोड़ों यूजर्स को लगा बड़ा झटका
tech news, technology news, hindi tech news, tech news hindi, hindi news today, tech hindi news today, hindi news , latest news hindi, breaking news, oxbig hindi news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network
English News