{“_id”:”6632130bbd082fdd2a094417″,”slug”:”police-took-action-in-the-case-of-kidnapping-of-a-minor-2024-05-01″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Hanumangarh News: नाबालिग को किडनैप करने के मामले में पुलिस ने की कार्रवाई, आरोपी युवक को किया गिरफ्तार”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
Published by: शबाहत हुसैन
Updated Wed, 01 May 2024 03:31 PM IST
आरोपी
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
जंक्शन सिटी थानाधिकारी सतपाल बिश्नोई ने बताया कि नाबालिग किशोरी से जुड़े मामले को पुलिस ने गंभीरता से लेते हुए एसपी विकास सांगवान के निर्देश पर थाना स्तर पर एक टीम गठित की गई थी। एएसआई कृष्ण कुमार सारस्वत के नेतृत्व में गठित टीम ने 24 अप्रैल को किडनैप हुई नाबालिग के तलाश में दबिश शुरू की। पुलिस ने सूचना व तकनीकी सहायता से नाबालिग को पहले ही सुरक्षित डिटेन कर लिया था।
एएसआई कृष्ण सारस्वत ने बताया कि गगनदीप (22) पुत्र श्योपत राम निवासी जन्डावाली को नाबालिग के अपरहण करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। सारस्वत ने बताया कि युवक को उसी के गांव जन्डावाली से हिरासत में लिया गया। अपहरण से जुड़े साक्ष्यों और मामल कबूल करने पर गिरफ्तार कर लिया गया। अभी पुलिस पकड़े गए युवक से नाबालिग के अपहरण से जुड़े मामले में गहनता से पूछताछ में जुटी हुई है।