Last Updated:January 12, 2025, 12:45 ISTDmart share – डी-मार्ट शेयर अभी 3,702.35 रुपये पर है. इसने पिछले 5 दिनों में निगेटिव रिटर्न दिया है. वहीं 1 साल में यह शेयर साल 3 फीसदी से ज्यादा गिर चुका है.
नई दिल्ली. डी-मार्ट रिटेल स्टोर्स का संचालन करने वाली राधाकिशन दमानी की कंपनी एवेन्यू सुपरमार्केट्स लिमिटेड ने चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में 4.8% की वृद्धि के साथ ₹723.54 करोड़ का शुद्ध लाभ दर्ज किया है. कंपनी का परिचालन आय ₹15,972.55 करोड़ रही, जो पिछले साल की ₹13,572.47 करोड़ आय से 17.68% अधिक है. कुल खर्च ₹15,001.64 करोड़ रहा, जो पिछले साल की तुलना में 18.52% अधिक है. डी-मार्ट शेयर पिछले एक साल में 3 फीसदी से ज्यादा गिरा है. इसी तरह छह महीने में यह 25 फीसदी टूट गया है. ऐसे में सवाल उठता है कि क्या अब डी-मार्ट शेयर में पैसा लगाना चाहिए या नहीं.
ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने डी-मार्ट के स्टॉक पर ‘बाय’ रेटिंग दी और इसका टार्गेट प्राइस ₹5,300 प्रति शेयर तय किया है. ब्रोकरेज का कहना है कि कंपनी की रेवेन्यू प्रति स्टोर 4% बढ़कर ₹16.3 करोड़ हो गई है. प्रति वर्ग फुट रेवेन्यू में 3% वृद्धि दर्ज की गई. इन आंकड़ों को कंपनी के बेहतर प्रदर्शन का संकेत बताया गया है. वहीं, मॉर्गन स्टैनली ने डी-मार्ट पर ‘अंडरवेट’ रेटिंग दी है और टार्गेट प्राइस ₹3,702 प्रति शेयर दिया है. ब्रोकरेज ने कंपनी के सालाना राजस्व वृद्धि के रुझान को कमजोर माना है. हालांकि तीसरी तिमाही में रेवेन्यू ₹155.7 बिलियन रहा, जो कि बाज़ार की उम्मीदों से 1% अधिक है.
डी-मार्ट शेयर रिटर्न डी-मार्ट शेयर अभी 3,702.35 रुपये पर है. इसने पिछले 5 दिनों में निगेटिव रिटर्न दिया है. वहीं 1 साल में यह शेयर साल 3 फीसदी से ज्यादा गिर चुका है. हालांकि लॉन्ग टर्म 5 साल में इसने करीब 97 फीसदी का रिटर्न दिया है. शेयर ने 52 सप्ताह का उच्च स्तर 5,484 रुपये है जो इसने 24 सितंबर 2024 को बनाया था.
राधाकिशन दमानी की कंपनी है एवेन्यू सुपरमार्ट्स डी-मार्ट का संचालन करने वाली एवेन्यू सुपरमार्ट्स राधाकिशन दमानी की कंपनी है. इसका मार्केट कैप 2.39 लाख करोड़ रुपये है. D-Mart सुपरमार्केट चेन की मौजूदगी महाराष्ट्र, गुजरात, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, तमिलनाडु, मध्य प्रदेश, राजस्थान, पंजाब, NCR, छत्तीसगढ़ और दमन में है.
(Disclaimer: यहां बताए गए स्टॉक्स ब्रोकरेज हाउसेज की सलाह पर आधारित हैं. यदि आप इनमें से किसी में भी पैसा लगाना चाहते हैं तो पहले सर्टिफाइड इनवेस्टमेंट एडवायजर से परामर्श कर लें. आपके किसी भी तरह की लाभ या हानि के लिए लिए News18 जिम्मेदार नहीं होगा.)
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News