85 आईपीओ होंगे लॉन्‍च, 8 की लिस्टिंग, अगले हफ्ते बाजार में खूब रहेगी हलचल

Must Read

Last Updated:January 12, 2025, 09:15 ISTIPO Next Week- अगले हफ्ते आईपीओ मार्केट में खूब हलचल रहेगी. सप्‍ताह में पांच नए आईपीओ लॉन्‍च होंगे, जिनमें लक्ष्‍मी डेंटल आईपीओ भी शामिल है. नई दिल्ली. अगले हफ्ते शेयर बाजार में हलचल तेज रहने वाली है. 13 से 17 जनवरी के बीच 5 नए आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेंगे, जिनमें 1 मेनबोर्ड और 4 SME आईपीओ शामिल हैं. इसके अलावा, 8 कंपनियों के शेयरों की अगले हफ्ते लिस्टिंग भी होगी. जो कंपनियां अगले हफ्ते लिस्‍ट होंगे उनमें मेनबोर्ड पर क्वाड्रेंट फ्यूचर टेक लिमिटेड, स्टैंडर्ड ग्लास लाइनिंग टेक्नोलॉजी लिमिटेड और स्टैंडर्ड ग्लास लाइनिंग टेक्नोलॉजी लिमिटेड प्रमुख हैं.

अगले हफ्ते का एकमात्र मेनबोर्ड आईपीओ, लक्ष्मी डेंटल आईपीओ 13 जनवरी को खुलेगा और 15 जनवरी को बंद होगा. कंपनी इस आईपीओ के जरिए 698.06 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बना रही है. इसमें 138 करोड़ रुपये के फ्रेश इश्यू और 560.06 करोड़ रुपये के ऑफर-फॉर-सेल (OFS) शामिल हैं. इश्‍यू का प्राइस बैंड ₹407-₹428 प्रति शेयर है. एक लॉट में 33 शेयर हैं. कंपनी के शेयर 20 जनवरी को बीएसई और एनएसई पर लिस्‍ट होंगे.

एसएमई आईपीओ एसएमई सेगमेंट का काबरा ज्वेल्स लिमिटेड आईपीओ 15 जनवरी को खुलेगा और निवेशक इसमें 17 जनवरी तक पैसे लगा सकेंगे. इश्‍यू का साइज ₹40 करोड़ है. इसकी लिस्टिंग एनएसई एसएमई पर होगा. रिखव सिक्योरिटीज लिमिटेड आईपीओ भी 15-17 जनवरी तक खुला रहेगा. ₹88.82 करोड़ रुपये के इस आईपीओ की लिस्टिंग बीएसई एसएमई पर होगी. लैंड इमिग्रेशन कंसल्टेंट्स लिमिटेड आईपीओ 16 जनवरी को खुलेगा. निवेशक इस एसएमई आईपीओ में 20 जनवरी तक निवेशक कर सकेंगे. ईएमए पार्टनर्स इंडिया लिमिटेड आईपीओ 17 जनवरी को खुलेगा और 21 जनवरी को बंद होगा.

8 आईपीओ होंगे सूचीबद्ध अगले हफ्ते 8 कंपनियों के आईपीओ की लिस्टिंग भी होगी. मेनबोर्ड पर क्वाड्रेंट फ्यूचर टेक लिमिटेड और कैपिटल इंफ्रा ट्रस्ट इनविट के शेयर 14 जनवरी को लिस्ट होंगे. स्टैंडर्ड ग्लास लाइनिंग टेक्नोलॉजी लिमिटेड के शेयर 13 जनवरी को सूचीबद्ध होंगे. 5 SME कंपनियां 13 से 17 जनवरी के बीच बाजार में डेब्यू करेंगी. इंडोबेल इंसुलेशन का आईपीओ 13 जनवरी को लिस्ट होगा, जबकि एवैक्स अपैरल्स एंड ऑर्नामेंट्स (Avax Apparels And Ornaments) और बीआर गोयल इंफ्रास्ट्रक्चर (BR Goyal Infrastructure) 14 जनवरी को बाजार में डेब्यू करेंगे. ये सभी शेयर बीएसई एसएमई प्लेटफॉर्म पर लिस्ट होंगे. डेल्टा ऑटोकॉर्प (Delta Autocorp) के शेयर 14 जनवरी और सत करतार शॉपिंग (Sat Kartar Shopping) के शेयर 17 जनवरी को NSE SME प्लेटफॉर्म पर सूचीबद्ध होंगे.

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -