{“_id”:”66e677dde54b44176d048018″,”slug”:”rajasthan-vidhan-sabha-bypolls-2024-bhajan-lal-sharma-government-seven-key-seats-political-equation-2024-09-15″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Rajasthan Bypoll: विधानसभा में भजनलाल सरकार के लिए 7 सीटों की चुनौती, लोकसभा में 11 का नुकसान; जानें समीकरण”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, जयपुर
Published by: शबाहत हुसैन
Updated Sun, 15 Sep 2024 11:30 AM IST
Rajasthan Bypoll 202: राजस्थान में एक तरफ भजनलाल सरकार निवेश समिट ‘राइजिंग राजस्थान’ की तैयारियों में जुटी है तो दूसरी तरफ इसी अवधि में यहां उपचुनाव भी होने हैं। चुनौती इसलिए भी बड़ी है, क्योंकि जो 7 सीटें उपचुनाव के लिए खाली हुई हैं, उनमें सलूंबर को छोड़कर बीजेपी की स्थति अच्छी नहीं है। लोकसभा चुनावों में पहले ही यहां बीजेपी को 11 सीटों का बड़ा झटका लग चुका है।
राजस्थान उपचुनाव – फोटो : अमर उजाला
Trending Videos
विस्तार
Trending Videos
उपचुनाव में बीजेपी को जीतने के लिए कांग्रेस के किलों में सेंध लगानी होगी। जिन 7 सीटों पर उपचुनाव है उनमें से 6 सीटों पर कांग्रेस और क्षेत्रीय दलों की पकड़ बेहद मजबूत है। सिर्फ सलूंबर सीट बीजेपी के पास थी। लेकिन वहां भी क्षेत्रीय पार्टी बीएपी का प्रभाव तेजी से बढ़ रहा है। दूसरी तरफ यहां सरकार, संगठन और अफसरशाही तीनों मोर्चों पर तालमेल की जबरदस्त कमी नजर आ रही है।
सरकार की स्थिति
पूरा मानसून सीजन आपदा में गुजर गया लेकिन आपदा राहत मंत्री किरोड़ी लाल मीणा सरकार में हैं या नहीं यही स्पष्ट नहीं हो पाया। किरोड़ी बयान दे रहे हैं कि उनकी स्थिति शिखंडी की तरह हो गई है।
संगठन की हालत
प्रदेश के नए प्रभारी राधा मोहन दास अग्रवाल ने आते ही विवादित बयान दिए। इसके बाद प्रदेश भर में उनका विरोध शुरू हो गया। नए प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ ने सब कमेटी की रिपोर्ट आने से पहले ही जिलों को खत्म करने का बयान दे डाला। विवाद हुआ तो बयान से पलट गए। जापान से लौटने के बाद मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के स्वागत समारोह में पार्टी दफ्तर की कुर्सियां तक खाली पड़ी रहीं। तैयारी हजारों की भीड़ जैसी की गई और स्थिति यह रही कि 400 लोग भी नहीं जुट पाए।