Lenskart लाने जा रही आईपीओ! 1 अरब डॉलर जुटा सकती है कंपनी, पढ़ें एक्सक्लूजिव रिपोर्ट

Must Read

नई दिल्ली. आईवियर स्टार्टअप Lenskart ने अपने IPO के लिए बैंकरों से बातचीत शुरू कर दी है. मनीकंट्रोल की रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी का 75 करोड़ डॉलर से 1 अरब डॉलर तक जुटाने का लक्ष्य रख रही है. एक सूत्र ने कहा है कि कंपनी $7-8 अरब की वैल्यूएशन की उम्मीद कर रही है और वित्तीय वर्ष (FY) 2026 के अंत तक लिस्ट होने की संभावना है. मनीकंट्रोल ने Lenskart के सीईओ और को-फाउंडर पीयूष बंसल से संपर्क साधने का प्रयास किया लेकिन उनकी ओर से खबर लिखे जाने तक कोई जवाब नहीं मिला .

कंपनी के वित्तीय आंकड़ों से पता चला है कि FY24 में कंपनी ने 5,427 करोड़ रुपये के रेवेन्यू पर 10 करोड़ रुपये का नुकसान झेला है. हालांकि, पहले कंपनी मुनाफे में रह चुकी है. अगर कंपनी लिस्ट हो जाती है तो यह Swiggy, Zomato और Paytm जैसी नई पीढ़ी की शीर्ष कंपनियों में शामिल होगी जो शेयर बाजार में सूचीबद्ध हैं.

कई स्टार्टअप के आईपीओ लाइन मेंस्टार्टअप्स जैसे कि कॉन्ट्रैक्ट मैन्युफैक्चरर Zetwek, सॉफ्टबैंक समर्थित OfBusiness, और फिनटेक यूनिकॉर्न Pine Labs, प्रत्येक $1 बिलियन जुटाने की योजना बना रहे हैं. कुल मिलाकर, 2025 में लगभग 25 स्टार्टअप्स शेयर बाजार में कदम रखने की योजना बना रहे हैं. इसमें क्विक कॉमर्स लीडर Zepto, कंस्ट्रक्शन मटेरियल्स प्लेटफॉर्म Infra.market, AI यूनिकॉर्न Fractal, और एडटेक स्टार्टअप PhysicsWallah शामिल हैं, जो लगभग $500 मिलियन के IPO का लक्ष्य रख रहे हैं.

पिछले साल से बेहतर स्थितियह 2024 से एक महत्वपूर्ण सुधार को दर्शाता है, जब केवल 13 स्टार्टअप्स ने IPO लॉन्च किए थे, जिनमें Ola Electric, Swiggy, और FirstCry शामिल थे. इन कंपनियों ने मिलकर 29,000 करोड़ रुपये (लगभग $3.4 बिलियन) से अधिक जुटाए थे.

स्टार्टअप में निवेश की वापसीलेंसकार्ट की लिस्टिंग योजनाएं ऐसे समय में आ रही हैं जब देश के उत्साही सार्वजनिक बाजारों ने स्टार्टअप फंडिंग में निवेश को बढ़ावा दिया है. कई IPO-बाउंड कंपनियों, जिनमें Zepto, PhysicsWallah, Rebel Foods, और Oyo शामिल हैं, ने पिछले साल बड़े निवेश जुटाए. उद्योग के हितधारकों को उम्मीद है कि यह गति इस साल भी जारी रहेगी, क्योंकि अधिक नई पीढ़ी की कंपनियां सार्वजनिक बाजारों का लाभ उठाने की कोशिश करेंगी.
Tags: Share market, Special ProjectFIRST PUBLISHED : January 9, 2025, 17:15 IST

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -